IND vs BAN: तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई इस मिस्ट्री गेंदबाज की
भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी टी20I सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का एलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम में एक ऐसे गेंदबाज के चयन ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। क्योंकि यह खिलाड़ी अब करीब तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी करेगा।
बीते कुछ आईपीएल सीजन में इस गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हम बात कर रहे हैं वरुण चक्रवर्ती की। आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की ओल से खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की थी। वह 14 पारियों में 21 विकेट लेकर चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features