Women T20 WC: जेमिमा-पूजा के दमदार प्रदर्शन से जीती भारतीय टीम

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भारतीय टीम ने अपना दम दिखाया है। अपने पहले अभ्यास मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 20 रन से धूल चटाई। जेमिमा रोड्रिग्स के अर्धशतक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की। पूजा वस्त्राकर ने तीन विकेट चटकाए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए। शेफाली वर्मा (7) और उप कप्तान स्मृति मंधाना (14) का बल्ला नहीं चला और दोनों जल्दी पवेलियन लौट गईं। कप्तान हरमनप्रीत महज 1 रन ही बना सकीं।

जेमिमा ने जड़ा अर्धशतक

इसके बाद यास्तिका भाटिया (24) और जेमिमा रोड्रिग्स (52) ने भारत टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। दीप्ति शर्मा ने नाबाद रहते हुए 13 रन बनाए। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए।

शिनेल हेनरी की अर्धशतकी पारी

भारत के 141 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान हेली मैथ्यूज (0) और किआना जोसेफ (1) 8 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। शमैन कैंपबेल ने 20 रन का योगदान दिया। शिनेल हेनरी ने नाबाद रहते हुए 59 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। वेस्टइंडीज 121 रन ही बना सकी।

हालांकि, हेनरी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। भारतीय महिला टीम की गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की। रेणुका ने 3 ओवर में 15 रन खर्च किए। पूजा ने 4 ओवर में 20 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने तीन ओवर में 11 रन देकर दो विकेट चटकाए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com