Vivo X200 Pro स्मार्टफोन में मिलेगा 200MP पेरिस्कोप कैमरा लेंस

Vivo X200 सीरीज चीन में 14 अक्टूबर को लॉन्च होनी है। वीवो ने लेटेस्ट टीजर में अपकमिंग फोन Vivo X200 Pro का पेरिस्कोप कैमरा फीचर वाला 200MP के बारे में डिटेल शेयर की है। Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro mini दोनों स्मार्टफोन में 1/1.28-इंच का SonyLYT-818 सेंसर दिया है जिसके साथ बेहतर फोटोग्राफी के लिए Vivo V3+ इमेजिंग चिप दी जाएगी।

Vivo X200 सीरीज के स्मार्टफोन चीन में 14 अक्टूबर को लॉन्च होने हैं। लॉन्च से टीक पहले कंपनी इस सीरीज के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में लगातार जानकारी शेयर कर रही है। वीवो ने लेटेस्ट टीजर में अपकमिंग फोन Vivo X200 Pro का पेरिस्कोप कैमरा फीचर वाला 200MP के बारे में डिटेल शेयर की है। कंपनी ने इस कैमरा से क्लिक कुछ इमेज शेयर किए हैं।

Vivo X200 Pro, X200 Pro डिजाइन और कैमरा सैंपल
Vivo के वाइस प्रेसिडेंट जिया जिंगडॉन्ग ने Vivo X200 Pro और X200 Pro mini के डिजाइन और कैमरा सैंपल शेयर किए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर फोटो से पता चलता है कि वीवो के नए फोन फ्लैट डिजाइन के साथ आएंगे, जिन्हें फुल डेप्थ माइक्रो क्वार्ड्रूपल डिजाइन नाम दिया है। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ आएंगे, जो AI फीचर्स को सपोर्ट करेंगे।

Vivo X200 Pro और X200 Pro mini स्मार्टफोन में 1/1.28-इंच का SonyLYT-818 सेंसर दिया है, जिसके साथ Vivo V3+ इमेजिंग चिप मिलेगी। इस फोन में 200MP पेरिस्कोप लेंस दिया गया है, जो 85mm तक के फोकल लेंथ और f/2.67 अपर्चर सपोर्ट करता है। इसकगे साथ ही X200 Pro mini में 70mm फोकल लेंथ और f/2.57 अपर्चर कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने नया एक्सपोजर कंट्रोल टेक्नोलॉजी दी है, जो 4K बैकलिट मूवी पोर्टेट वीडियो केपेबिलिटी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह 135mm पोर्टेट मोड लेंस सपोर्ट करता है।

डिजाइन और कैमरा कैपबिलिटीज के अलावा इस फोन में वीवो बैटरी लाइफ को इंप्रूव करने के लिए कई बदलाव करने जा रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग फोन में सेमी-सॉलिड बैटरी टेक्नोलॉजी दी जा सकती है, जो नए फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com