धनतेरस से पहले घट गए सोने-चांदी के दाम, जानें आज कितना सस्ता हुआ सोना

दिवाली और धनतेरस से पहले सोमवार (28 अक्टूबर) को सोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट आई है। MCX पर सोने की कीमत (Gold Price) 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 78,187 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है, जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) में भी 1.00 फीसदी की गिरावट आई है, ये 96,160 रुपए प्रतिकिलो ग्राम पर कारोबार कर रही है।

सोने में 1,150 रुपए की गिरावट, चांदी 2,000 रुपए फिसली
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 1,150 रुपए लुढ़क कर 80,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। चांदी भी बिकवाली दबाव में रही और 2,000 रुपए फिसलकर एक लाख रुपए से नीचे 99,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पहले बृहस्पतिवार को चांदी 1.01 लाख रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com