महाराष्ट्र: अरविंद सावंत पर FIR को लेकर शाइना बोलीं- महिलाओं के सम्मान की लड़ाई

शिवसेना नेता शाइना एनसी को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की टिप्पणी पर बवाल बढ़ता जा रहा है। मामले में अब नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली धारा 79 और 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मामले में शाइना एनसी ने कहा कि चुनाव आयोग और महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। यह महिलाओं के सम्मान की लड़ाई है। महिलाओं का वस्तुकरण, और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाना कोई छोटी समस्या नहीं है। सच्चाई वीडियो में सबके सामने होगी, लेकिन यह मानसिकता और विकृत मानसिकता दिखाई दे रही है।

मामले में शिवसेना(UBT) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि कोई अपमान नहीं हुआ है। अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुंबादेवी से भाजपा उम्मीदवार (शाइना NC) बाहर से आई हैं और वह एक ‘आयातित माल’ हैं।

अगर वह एक ‘आयातित माल’ हैं, तो यह महिला का अपमान कैसे है? आपने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा? आपको एक बार इतिहास देखना चाहिए। ‘बाहर का माल है तो बाहर का माल है’… अगर कोई बाहर का व्यक्ति चुनाव लड़ता है, तो लोग कहते हैं कि वह बाहर से आया है। इतना बड़ा मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है।

अहिल्यानगर में कार से 24 करोड़ के हीरे और आभूषण जब्त
चुनाव आयोग की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में एक टोल बूथ के पास करीब 24 करोड़ रुपये की कीमत के हीरे, सोने और चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। जब्ती गुरुवार सुबह सुपा टोल प्लाजा के पास की गई। 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पूरे महाराष्ट्र में एसएसटी तैनात किए गए हैं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com