उत्तर प्रदेश में पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए भले ही एंटी रोमियो जैसे अभियान भी चला रही हो लेकिन गाजियाबाद में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने एक पूर्व मंत्री की पत्नी को अपना शिकार बना लिया.
बदमाशों ने सरेआम उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दे डाला.मामला गाजियाबाद के कविनगर इलाके का है. यूपी में कांग्रेस सरकार के दौरान मंत्री रहे सतीश शर्मा की पत्नी अपने घर के बाहर टहल रही थीं. उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश आए और उनकी चेन छीनकर फरार हो गए. बदमाशों के पास हथियार भी थे.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
मामला एक पूर्व मंत्री से जुड़ा था, लिहाज़ा तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इस घटना से पूर्व मंत्री काफी नाराज हैं. उधर, पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.घटना के बाद पूर्व मंत्री की पत्नी काफी सहमी हुई हैं. उनकी हालत ठीक नहीं है. वे इतनी खौफजदा हैं कि किसी से बात भी नहीं कर पा रही हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.इस घटना के बाद गाजियाबाद के इस पॉश इलाके में लोग सहमे हुए हैं. हालांकि पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features