ओएनडीसी नेटवर्क में शामिल हुआ वीक्रेडिट, भारत में लोकतांत्रिक वित्तीय सेवाओं का मार्ग होगा प्रशस्त…

उदयपुर स्थित स्टार्टअप वीक्रेडिट आधिकारिक तौर पर ओएनडीसी (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) नेटवर्क में क्रेता ऐप के रूप में शामिल हो गया है। दोनों दिग्गज कंपनियों का उद्देश्य पूरे देश में वित्तीय सेवाओं का लोकतंत्रीकरण करना है। यह रणनीतिक एकीकरण उपयोगकर्ताओं – व्यक्तियों और व्यवसायों दोनों को ONDC नेटवर्क के माध्यम से उधार और ऋण सेवाओं को बिना व्यवधान के प्रदान करेगा। इससे वित्तीय से जुड़ी परेशानियों का आसानी से समाधान होगा।

सरल होगी वित्तीय सेवा

ओएनडीसी नेटवर्क में वीक्रेडिट का प्रवेश डिजिटल वित्त परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। वीक्रेडिट का प्राथमिक उद्देश्य ऋण आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाना और वित्तीय पहुंच को बढ़ाना है, जिससे उपयोगकर्ता अपने वित्तीय लक्ष्यों को अधिक आसानी के साथ पूरा कर सकें। अधिक खुली और समावेशी डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के ओएनडीसी के व्यापक मिशन के साथ जुड़कर वीक्रेडिट भारत में वित्तीय सेवाओं को लोगों तक आसानी से पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। वीक्रेडिट के सह-संस्थापक मुकुल देवपुरा ने कहा, ‘हम ओएनडीसी नेटवर्क में शामिल होकर रोमांचित हैं। हम इसे हमारी समग्र व्यावसायिक रणनीति के अंतर्गत निवेश और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देख रहे हैं।’ उन्होंने आगे बताया कि भारत डिजिटल परिवर्तन के मुहाने पर है और हम एक ऐसे आंदोलन का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं जिसका उद्देश्य ई-कॉमर्स को सभी के लिए अधिक सुलभ और निष्पक्ष बनाना है। ओएनडीसी का उद्देश्य केवल व्यवसाय वृद्धि नहीं है, इसका उद्देश्य भारत में वाणिज्य के संचालन में क्रांति लाना, सहयोग, समावेशिता और नवाचार को बढ़ावा देना है।

छोटे और बड़े दोनों व्यवसायों को मिलेगी मदद

वीक्रेडिट प्रारंभ में ऋण उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जबकि निकट भविष्य में निवेश के अवसरों, बीमा और चुनिंदा खुदरा क्षेत्रों को शामिल करने के लिए अपनी पेशकशों का विस्तार करने की योजना बना रहा है। क्रेता ऐप के रूप में कार्य करने के अतिरिक्त वीक्रेडिट ओएनडीसी नेटवर्क पर प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता (टीएसपी) के रूप में भी कार्य करेगा। व्यापक आंतरिक प्रौद्योगिकी अवसंरचना की आवश्यकता के बिना नेटवर्क से जुड़ने वाले व्यवसायों को भी वीक्रेडिट के द्वारा मदद की जाएगी। इससे वीक्रेडिट व्यवसायों को ई-कॉमर्स, ऋण, गतिशीलता और अन्य क्षेत्रों में फलने-फूलने में मदद मिलेगी। ओएनडीसी के एमडी और सीईओ टी कोशी ने कहा, “हम डिजिटल वाणिज्य को लोकतांत्रिक बनाने और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के ओएनडीसी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वीक्रेडिट की क्षमताओं के साथ छोटे और बड़े दोनों व्यवसाय डिजिटल वित्तीय परिदृश्य को नेविगेट करने के लिए बेहतर ढंग से आगे बढ़ेंगे। इससे भागीदारी और विकास के नए अवसर खुलेंगे।”

ओएनडीसी के बारे में

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) की स्थापना मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा 31 दिसंबर 2021 को की गई थी। ये एक सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। आज ये 180 से ज्यादा शहरों में मौजूद है। ओएनडीसी को सरकार की ओर से छोटी और बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए बनाया गया है। इसे ई-कॉमर्स मार्केट में अमेजन और फ्लिपकार्ट में बढ़ते वर्चस्व को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह देश के बड़े से बड़े उद्योग से लेकर छोटे से छोटे व्यापार को जोड़ने का काम करता है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com