क्या तय तारीख पर रिलीज हो पाएगी ‘पुष्पा 2’?

अल्लू अर्जुन की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ अगले महीने रिलीज हो रही है। इस फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, दर्शकों का उत्साह भी चरम पर है। मेकर्स इसके ट्रेलर लॉन्च की तैयारियों में जुटे हैं। अब इस फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

अल्लू अर्जुन अभिनती फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज को पूरा महीनाभर भी नहीं बचा है। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। इस बीच इसे लेकर खबर आई है कि म्यूजिक कंपोजर देवी श्रीप्रसाद को रिप्लेस कर गिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर वे तैयार नहीं करेंगे।

नया बनेगा बैकग्राउंड स्कोर
कहा जा रहा है कि देवी प्रसाद द्वारा बनाया गया बैकग्राउंड स्कोप फिल्म में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। अब मेकर्स ने इसके लिए संगीतकार एस थमन से संपर्क किया है। वे फिल्म के लिए वैकल्पिक ब्रैकग्राउंड स्कोर तैयार करेंगे। हालांकि, इन खबरों की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

क्यों आई रिप्लेस करने की नौबत?
मीडिया रिपोर्ट्स में बेशक दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अभी यह पु्ष्टि नहीं हुआ है कि कौन सा बैकग्राउंड स्कोर इस्तेमाल होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि डीएसपी की तरफ से ट्यून देने में कुछ देरी हुई। ऐसे में मेकर्स रिलीज डेट नजदीक होने के चलते कोई भी जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं थे। देवी श्री प्रसाद लंबे समय से पुष्पा फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं और उन्होंने इसकी पहली किस्त में अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म के लिए संगीत स्कोर दिए।

कहीं फिर न होने लगे रिलीज डेट में बदलाव
पुष्पा 2 को लेकर आए अपडेट के बाद दर्शकों के बीच यह सुगबुगाहट भी है कि कहीं फिर इसकी रिलीज डेट में बदलाव न होने लगे। मालूम हो कि पुष्पा 2 की रिलीज डेट कई बार बदली है। पहले यह फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होनी थी। लेकिन अब ये दिसंबर में हो रही है। दिसंबर में भी पहले 6 दिसंबर की तारीख तय थी, लेकिन अब इसे एक दिन पहले 5 दिसंबर को सिनेमाघरों तक पहुंचाया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com