iQOO ला रहा 120W चार्जिंग सपोर्ट वाले दो स्मार्टफोन

iQOO Neo10 सीरीज इस महीने के अंत में चाइना में एंट्री लेने वाली है। इस सीरीज की लॉन्च डेट फिलहाल कन्फर्म नहीं हुई है। हालांकि अब कंपनी ने फोन का डिजाइन और डिस्प्ले डिटेल कन्फर्म कर दी है। सीरीज में दो मॉडल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इनमें मीडियाटेक और क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

iQOO ने इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च होने से पहले iQOO Neo10 सीरीज के डिजाइन को टीज करना शुरू कर दिया है। ये फोन चीन में रिजर्वेशन के लिए अवेलेबल हो गए हैं। हाल ही में एक पिक्चर शेयर की गई है, जिसमें फोन को ऑरेंज और ग्रे डुअल कलर में दिखाया गया है, बड़े कैमरा डेको के अंदर डुअल रियर कैमरे, OIS सपोर्ट, प्लास्टिक फ्रेम और पीछे की तरफ ‘NEO TIME TO PLAY’ ब्रांडिंग दिख रही है।

डिस्प्ले की डिटेल हुई कन्फर्म
आईकू ने कन्फर्म किया है कि इसमें कंपनी के द्वारा बनाई गई गेमिंग चिप का इस्तेमाल किया जाएगा, जो सुपर-रिजॉल्यूशन और सुपर-फ्रेम अनुभव प्रदान करेगी। सीरीज के दोनों फोन 8T LTPO फ्लैट स्क्रीन के साथ एंट्री लेंगे। फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएंगे और सीरीज के सभी स्मार्टफोन को बड़ी बैटरी के साथ 120W फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिला होगा।

इस प्रोसेसर से लैस होगी सीरीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO Neo10 को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है, जबकि नियो10 प्रो में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। चिपसेट के बारे में फिलहाल डिटेल कन्फर्म नहीं हुई है।

iQOO Neo10 सीरीज स्पेक्स (एक्सपेक्टेड)

डिस्प्ले- iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro फोन में 6.78 इंच की फ्लैट डिस्प्ले हो सकती है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगी।

प्रोसेसर- जैसा कि पहले बताया प्रो मॉडल में मीडियाटेक चिपसेट और बेस मॉडल में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 मिल सकता है।

कैमरा- सीरीज के दोनों ही फोन 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ एंट्री लेंगे। रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का सेकेंडरी सेंसर मिलेगा।

बैटरी और चार्जिंग- आईकू नियो 10 सीरीज 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh बैटरी से पावर लेगी। बैटरी इससे भी ज्यादा कैपिसिटी वाली भी हो सकती है।

स्टोरेज और रैम- इसमें 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलने की बात कही गई है।

दूसरे फीचर्स- सिक्योरिटी के लिए सीरीज में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। डिजाइन प्लास्टिक फ्रेम से तैयार किया जाएगा। पानी और धूल से सेफ्टी के लिए इन्हें IP रेटिंग मिलने की भी उम्मीद की जा सकती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com