ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के नेताओं, पश्चिम और वैश्विक दक्षिण से मुलाकात की है। उन्होंने रक्षा और “भविष्यवादी” प्रयासों से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य तक के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत किया है। जी20 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी ने सोमवार को औपचारिक बैठकें और अनौपचारिक बैठकें भी कीं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। दोनों राष्ट्राध्यक्षों और विदेश मंत्री जयशंकर की मौजूदगी वाले प्रतिनिधिमंडल ने भारत और इटली से जुड़े अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव से हुई पीएम की खास बातचीत
पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ एक संक्षिप्त बातचीत की। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया कि उनकी बैठक में, पीएम मोदी ने भूख और गरीबी को कम करने में भारत की कई सफलताओं का जिक्र किया। शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक संक्षिप्त बातचीत की थी और वह उनके बगल में बैठे थे।
पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो के साथ भी औपचारिक बैठकों की । प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद एक्स पर लिखा, “यह साल खास है क्योंकि हम भारत-इंडोनेशिया राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे कर रहे हैं। हमारी बातचीत इसी पर केंद्रित रही।”
फ्यूचर की प्लानिंग को लेकर मैक्रों से हुई बातचीत
वाणिज्य, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्यूटिकल्स और अन्य क्षेत्रों में संबंधों में सुधार हुआ। पीएम मोदी ने अपने मित्र फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात में अत्यंत खुशी भी व्यक्त की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अंतरिक्ष, ऊर्जा और AI जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा हुई।
उन्होंने एक्स पर लिखा, “हमने इस बारे में बात की कि कैसे भारत और फ्रांस अंतरिक्ष, ऊर्जा, एआई और ऐसे अन्य भविष्य के क्षेत्रों में मिलकर काम करते रहेंगे। हमारा देश लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ाने के लिए भी मिलकर काम करेगा।”
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					