लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए 3 दिन फ्री दिखाई जाएगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मेसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा प्रत्येक विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को 21 , 22 , 23 नवंबर को फ्री दिखाने की व्यवस्था की गई है। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने आलमबाग बस स्टैंड गेटवे मॉल पर आयोजित होने वाले शो को दिखाने के लिए कार्यकर्ताओं के लिए फ्री टिकट की व्यवस्था की है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज द साबरमती एक्सप्रेस फ़िल्म देखेंगे। सीएम योगी सुबह 11.30 बजे लखनऊ के फीनिक्स प्लासियो माल में फ़िल्म देखेंने पहुंचेगे। वहीं 21 नवंबर को महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी 12 से 3 बजे के शो में कैंट पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखेंगे। इसके बाद 3 से 6 बजे में सरोजिनी नगर विधानसभा कार्यकर्ताओं को फ्री मूवी दिखाने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार 22 तारीख को पूर्व और मध्य और 23 तारीख को उत्तर व पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ता फिल्म देखने जाएंगे।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म गोधरा में जो घटना घटी थी उसके बारे में सच्चाई बयां करती है, दुर्भाग्य यह है कि इस देश में सच्चाई को सामने आने में 22 साल से ज्यादा समय लगा। गोधरा कांड की सच्चाई को इस फिल्म में बहुत अच्छे तरीके से दर्शाया गया है। इसलिए मेरी सभी से अपील है कि वह परिवार के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ अवश्य देखें और गोधरा कांड में हुए नरसंहार की हकीकत को जानें और समझे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com