प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

ऊधम सिंह नगर: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आवास पूर्ण किए जाने पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा 70 लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम आवास योजना ग्रामीण की शुरूआत की गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ा जाए व उन्हें सभी मूलभूत सुविधााएं प्रदान की जाएं। इसी क्रम में आवास योजना के साथ-साथ शौचालय, पेयजल, बिजली, ग्राम सड़क, मनरेगा तथा स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2016 से अभी तक 11013 स्वीकृत आवासों के सापेक्ष 10683 (97 प्रतिशत) आवास पूर्ण किए गए हैं। जबकि 330 निर्माणाधीन हैं। उन्होंने कहा कि 400 से अधिक पात्र व भूमिहीन व्यक्तियों को निःशुल्क भूमि प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री आवास दिए गए।

डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार व परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी के सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार व जिला प्रशासन पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाते हुए विकास के नए मानक गढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी आवास पूर्ण होने पर प्रत्येक परिवार को बर्तन व अन्य घरेलू वस्तुओं के क्रय हेतु रू. 6 हजार धनराशि प्रदान की जा रही है। इस दौरान विश्व शौचालय दिवस पर ऐसी 40 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिन्होंने शौचालय की स्वच्छता के लिए सराहनीय कार्य किया है। उन्हें स्वच्छता व स्वस्थ समाज को बढ़़ावा देने के लिए सम्मानित करते हुए जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र भी जिलाधिकारी द्वारा वितरित किए गए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com