Vivo S20 सीरीज 28 नवंबर को देगी दस्तक, दो स्मार्टफोन मारेंगे एंट्री

अपकमिंग Vivo S20 सीरीज चाइना में 28 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे एंट्री लेगी। इसमें कंपनी दो स्मार्टफोन लेकर आ रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इनका डिजाइन रिवील कर दिया है। साथ ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी मिल चुकी है। सीरीज के दोनों फोन भारत और ग्लोबल मार्केट में V ब्रांडिंग के तहत लॉन्च हो सकते हैं।

Vivo ने अपनी अपकमिंग सीरीज Vivo S20 के डिजाइन और मेन स्पेसिफिकेशन का खुलासा करने के बाद लॉन्च डेट का एलान कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी वीवो एस20 और वीवो एस20 प्रो स्मार्टफोन को लेकर आ रही है, जो वीवो एस19 और वीवो एस19 प्रो के सक्सेसर हैं। इन्हें मई में लॉन्च किया गया था। वीवो एस20 सीरीज के फोन चाइना में लॉन्च होने के बाद भारत और दूसरे मार्केट में V ब्रांडिंग के तहत लॉन्च हो सकते हैं।

Vivo S20 सीरीज लॉन्च डेट
Vivo ने आधिकारिक तौर पर वीबो पर पोस्ट किया है कि अपकमिंग वीवो एस20 सीरीज चाइना में 28 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे एंट्री लेगी। कंपनी इसके लिए होने वाले इवेंट को अपनी वेबसाइट पर स्ट्रीम करेगी।

एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

कंपनी के एक अधिकारी ने हाल ही में वीवो एस20 सीरीज के फोन के कुछ डिटेल बताई हैं।

डिस्प्ले: वीवो एस20 सीरीज के फोन में BOE Q10 OLED स्क्रीन हो सकती है, लेकिन डिस्प्ले का साइज अभी पता नहीं है, लेकिन पिछले मॉडल में 6.78-इंच एमोलेड डिस्प्ले है।

चिपसेट: वेनिला वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट होने की उम्मीद है। जबकि प्रो वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट होगा।

रियर कैमरा: S20 प्रो में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा।

सेल्फी कैमरा: वीवो एस20 और वीवो एस20 प्रो में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।

बैटरी: वीवो एस20 में 6,500mAh की बैटरी होगी, जबकि वीवो एस20 प्रो में 5,000mAh की बैटरी होगी।

डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो वीवो एस20 और वीवो एस20 प्रो में ओवल शेप का कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें सर्कुलर मॉड्यूल में दो कैमरे लगे हैं। हालांकि, प्रो वेरिएंट में एक और सेंसर है, जिसे सर्कुलर मॉड्यूल के बाहर रखा गया है। दोनों मॉडल में कैमरा मॉड्यूल पर ऑरा एलईडी लाइट है। जहां वेनिला मॉडल में फ्लैट एज हैं, वहीं प्रो मॉडल में थोड़े घुमावदार एज हैं। इस बीच पावर और वॉल्यूम बटन राइट साइड में दिखाई देते हैं।

Vivo V40 सीरीज
इसी साल अगस्त में वीवो भारत में Vivo V40 सीरीज को लेकर आया था। इसमें कंपनी ने दो मॉडल लॉन्च किए थे। Vivo V40 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इसमें ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 720 GPU दिया गया है। वहीं, प्रो वेरिएंट को MediaTek के पावरफुल Dimensity 9200+ SoC के साथ पेश किया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com