खरमास की शुरुआत से पहले कर लें ये काम, वरना करना होगा 30 दिनों का इंतजार

साल 2024 में दूसरी बार खरमास लगने जा रहा है जिसकी अवधि 15 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक रहने वाली है। इस दौरान शुभ कार्य या मांगलिक कार्य नहीं किए जाते। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आपको कौन-से कार्य खरमास की समाप्ति से पहले ही निपटा लेने चाहिए वरना आपको इन कार्यों के लिए 1 माह तक इंतजार करना होगा।

खरमास (Kharmas 2024) की शुरुआत तब होती है, जब सूर्य देव, बृहस्पति की राशि यानी धनु या फिर मीन राशि में प्रवेश करते हैं। इस दौरान कई तरह के कार्यों को करने की मनाही होती है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जब सूर्यदेव मीन या धनु राशि में विराजमान होते हैं, तब गुरु ग्रह की शक्तियां कम हो जाती हैं। ऐसे में इस दौरान किए गए शुभ कार्यों अच्छा परिणाम प्राप्त नहीं होता।

रखें इस बात का ध्यान
खरमास के दौरान किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य, जैसे सगाई, विवाह या मुंडन आदि नहीं किए जाते। ऐसे में आप ये सभी मांगलिक कार्य खरमास की शुरुआत से पहले कर सकते हैं, अन्यथा आपको इस कार्यों के लिए 30 दिनों का इंतजार करना होगा। साथ ही खरमास में कोई शुभ मुहूर्त भी नहीं होता, ऐसे में यदि आपको कोई विशेष पूजा करवानी है, तो उसे 15 दिसंबर से पहले ही करवा लें।

अभी कर दें शुरुआत
खरमास की अवधि में कोई नया कारोबार शुरू करना भी शुभ नहीं माना जाता। कहा जाता है कि इस अवधि में शुरू किए गया कार्य सफल नहीं होता। ऐसे में इस अवधि से पहले ही आप नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

करना होगा लंबा इंतजार
खरमास में नया घर या वाहन खरीदना भी अच्छा नहीं माना जाता। साथ ही नया घर बनवाना भी खरमास में वर्जित माना जाता है। ऐसे में यदि आप इन कार्यों का मन बना रहे हैं, तो खरमास से पहले ही ये कार्य निपटा लें, अन्यथा आपको 30 दिनों का लंबा इंतजार करना होगा।

ये कार्य भी हैं वर्जित
खरमास में यात्रा करना भी शुभ नहीं माना जाता। इस दौरान बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करनी चाहिए। इसलिए यदि आप घूमने का प्लान बना रहे हैं या आपको किसी जरूरी यात्रा पर जाना है, तो खरमास की शुरुआत से पहले की इस कार्य को भी निपटा लें।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com