उत्तराखंड: वीरेंद्र सिंह बिष्ट को अब रुद्रपुर स्थित सचल विश्लेषणशाला का नोडल अधिकारी बनाया गया। वहीं राजेंद्र सिंह को खाद्य विश्लेषणशाला रुद्रपुर से कुमाऊं मंडल और अशोक कुमार फुलेरिया को अपीलीय अभिकरण हल्द्वानी में तैनाती दी गई।
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में पदोन्नत छह अधिकारियों के तबादले और प्रभार बदले गए। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी किए। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डाॅ. आर राजेश कुमार ने बताया अभिहित अधिकारी से उपायुक्त के पद पर पदोन्नत होने वाले अधिकारियों को नये सिरे से जिम्मेदारी दी गई है।
अपीलीय अधिकरण देहरादून में तैनात वीरेंद्र सिंह बिष्ट को अब रुद्रपुर स्थित सचल विश्लेषणशाला का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा गणेश चंद्र कंडवाल को देहरादून मुख्यालय, अनोज कुमार थपलियाल को कुमाऊं मंडल से अपीलीय अभिकरण देहरादून और राजेंद्र सिंह रावत को गढ़वाल मंडल में तैनाती दी गई। राजेंद्र सिंह को खाद्य विश्लेषणशाला रुद्रपुर से कुमाऊं मंडल और अशोक कुमार फुलेरिया को अपीलीय अभिकरण हल्द्वानी में तैनाती दी गई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features