खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन और क्रियान्वयन के लिए गठित हाई पावर कमेटी की आगामी सभी बैठकें राष्ट्रीय खेल सचिवालय में कराने का सुझाव दिया है ताकि कमेटी के निर्देशों का पालन और तैयारियां का समन्वय बेहतर तरीके से हो सके।
इस संबंध में खेल मंत्री ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए राष्ट्रीय खेल सचिवालय का निर्माण रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया गया है। जहां खेल संबंधी तमाम तैयारियों का संचालन और निर्णय लिए गए हैं।
मुख्यमंत्री भी खेल संबंधी बैठकों का आयोजन राष्ट्रीय खेल सचिवालय में कर रहे हैं। ऐसे में खेलों के आयोजन के लिए गठित हाई पावर कमेटी की अध्यक्षता कर रहीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी राष्ट्रीय खेल सचिवालय में आगामी बैठक करेंगी तो समन्वय अधिक प्रभावी होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features