दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के हारट गांव में मंगलवार-बुधवार की देर रात 500 रुपए की उधारी नहीं चुकाने पर युवक की हत्या कर दी गई। रुपयों को लेकर हुए विवाद के बाद युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीटकर दोस्त को मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बुधवार रात को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक प्रमोद आदिवासी ने अपने दोस्त सतीश आदिवासी से 500 रुपये उधार लिए थे। जब सतीश ने पैसे मांगे तो प्रमोद ने उन्हें वापस नहीं किया। इसी बात पर मंगलवार-बुधवार की रात दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद पिता और पुत्र ने उसकी हत्या कर दी। मृतक के पिता मंगल आदिवासी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सतीश और उसके पिता रामप्रसाद आदिवासी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
जबेरा थाना में पदस्थ एसआई गणेश दुबे ने बताया कि 2-3 दिसंबर की रात करीब 12:30 बजे उधारी के 500 रुपए मांगने पर मृतक प्रमोद पिता मंगल गौड़ (28 वर्ष) का विवाद सतीश आदिवासी से हो गया। सतीश शराब के नशे में था और पैसे मांगने मृतक के घर पहुंचा। वहां दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।
आरोपी सतीश ने अपने पिता रामप्रसाद के साथ मिलकर मृतक प्रमोद पर घर के आंगन में लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे प्रमोद की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया। आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई, जिन्हें बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					