मार्गशीर्ष मंगल पर रवि योग समेत बन रहे हैं ये 6 संयोग

सनातन धर्म में मोक्षदा एकादशी का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। भगवान विष्णु के शरण में रहने वाले साधकों को जीवन में हमेशा सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 10 December 2024) जानते हैं-

सनातन धर्म में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। साथ ही मंगलवार का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से करियर और कारोबार को नया आयाम मिलता है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो मार्गशीर्ष माह के अंतिम मंगलवार पर एक साथ कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में हनुमान जी की पूजा करने से साधक पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से सकल मनोरथ सिद्ध होंगे। आइए, पंडित हर्षित शर्मा जी से आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 10 December 2024) जानते हैं-

शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 11 दिसंबर को देर रात 03 बजकर 41 मिनट तक है। इसके बाद एकादशी तिथि शुरू होगी। मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन मोक्षदा एकादशी मनाई जाती है। इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है।

योग
ज्योतिषियों की मानें तो मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के शुभ अवसर पर सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण सुबह 07 बजकर 03 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 30 मिनट है। वहीं, रवि योग दिन भर है। देर रात 10 बजकर 03 मिनट से वरीयान योग का निर्माण हो रहा है। वहीं, मार्गशीर्ष माह के अंतिम मंगल पर उत्तर भाद्रपद और रेवती नक्षत्र का संयोग बन रहा है। इसके अलावा, तैतिल और गर करण का भी संयोग है।

आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 10 December 2024)

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय – सुबह 07 बजकर 03 मिनट पर …
सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 25 मिनट पर
चंद्रोदय- दोपहर 01 बजकर 31 मिनट पर
चंद्रास्त- देर रात 02 बजकर 26 मिनट पर
शुभ समय (Today Shubh Muhurat)
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 14 मिनट से 06 बजकर 09 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 58 मिनट से 02 बजकर 39 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 22 मिनट से 05 बजकर 50 मिनट तक
निशिता मुहूर्त- रात 11 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक

अशुभ समय
राहुकाल – दोपहर 02 बजकर 49 मिनट से 04 बजकर 07 मिनट तक
गुलिक काल – दोपहर 12 बजकर 14 मिनट से 01 बजकर 32 मिनट तक
दिशा शूल – उत्तर

ताराबल
अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती

चन्द्रबल
वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, मीन

हनुमान जी के मंत्र
ॐ हं हनुमंते नम:।
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।
ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय
प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।
मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं कपीश्वर |
यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे ||
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहरणाय
सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com