युद्ध पर लगा विराम, सीजफायर के लिए राजी हुए इजरायल और हमास; अब बंधकों को किया जाएगा रिहा

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर समझौता हो गया है। मंगलवार को हमास ने समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। समझौते के बाद बंधकों व कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

दोनों देश, 15 महीनों से चल रहे युद्ध पर विराम लगाने के लिए राजी हो गए हैं। सीजफायर के दौरान हमास, गाजा में बंधक बनाकर रखे गए इजरायली नागरिकों को रिहा करेगा। बदले में इजरायल भी हमास के लोगों को छोड़ेगा।

सीजफायर डील के पहले फेज में हमास 33 बंधकों को रिहा कर सकता है, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं. जबकि इजरायल इसकी एवज में 250 फिलिस्तीन कैदियों को छोड़ेगा। इसके 15 दिन बाद हमास बाकी बंधकों को रिहा करेगा।

हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर किया था हमला

7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधक बना लिए गए। इसके बाद इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ जंग छेड़ दी। इजरायली सेना द्वारा किए गए हमलों में अब तक 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।कुछ अमेरिकी अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एपी को जानकारी देते हुए बताया कि अगले कुछ दिनों में युद्धविराम लागू होने की उम्मीद है। अधिकारियों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन गुरुवार को ऐतिहासिक समझौते के बारे में बोलने के लिए तैयार हो रहे हैं।

इन मुद्दों पर हुए समझौते

समझौते में हजारों विस्थापित गाजा निवासियों की उनके घरों में वापसी, इजरायल में सैकड़ों फिलिस्तीनी बंदियों की रिहाई और हमास द्वारा बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों की क्रमिक रिहाई की बात कही गई है।

ट्रंप ने शेयर की जानकारी

समझौते की जानकारी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी दी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा,हमने मध्य पूर्व में बंधकों के लिए एक समझौता किया है। उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। धन्यवाद!

समझौते में हजारों विस्थापित गाजा निवासियों की उनके घरों में वापसी, इजरायल में सैकड़ों फिलिस्तीनी बंदियों की रिहाई और हमास द्वारा बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों की क्रमिक रिहाई की बात कही गई है।

ट्रंप ने शेयर की जानकारी

समझौते की जानकारी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी दी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा,हमने मध्य पूर्व में बंधकों के लिए एक समझौता किया है। उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। धन्यवाद!

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com