यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी शपथग्रहण के बाद से अभी तक वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही मौजूद हैं। इसी बीच शुक्रवार को मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव अपने पति और मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव के साथ गेस्ट पहुंची।
अभी-अभी: शिवसेना के “चप्पपलमार सांसद” के लिए सदन एकजुट, नियमों की मरोड़ेंगे गर्दन!
वहीं मुलाकात का वक्त पहले से तय था। वहीं अपर्णा के सीएम योगी से अचानक मुलाकात के पीछे की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। लेकिन बाजार में खबरें फैल रही हैं कि अपर्णा BJP ज्वाइन कर सकती हैं।
अभी-अभी: आया सीएम योगी का सबसे बड़ा फैसला, अखिलेश को पिता से मिली ‘विरासत’ पर होगा सरकार का कब्जा
लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा चुकी अपर्णा को बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से करारी हार का सामना करना पड़ा थी।