HMD ने लॉन्च किया अपना बजट स्मार्टफोन, 5,000mAh बैटरी और 13MP कैमरा से है लैस

HMD ने चुनिंदा बाजारों के लिए Android 14 (Go एडिशन) के साथ कंपनी का लेटेस्ट बजट 4G स्मार्टफोन HMD Aura² पेश किया है। इसका डिज़ाइन पिछले महीने पेश किए गए HMD Key के समान है लेकिन इसमें थोड़े बेहतर स्पेसिफिकेशन हैं। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी 13MP कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं फोन के बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स।

HMD ने एक नया बजट स्मार्टफोन अनाउंस किया है जिसे Aura² नाम दिया गया है। इसे HMD Aura के सक्सेसर के तौर पर उतारा गया है। लेटेस्ट मॉडल अब इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध है। ये फोन 5,000mAh की बड़ी बैटरी, 13MP कैमरा और बहुत कुछ ऑफर करता है। आइए HMD Aura² के फीचर्स और प्राइसिंग पर एक नजर डालते हैं।

HMD Aura² के स्पेसिफिकेशन्स
HMD Aura² में 6.52-इंच का IPS HD+ LCD पैनल है जिसमें 460 निट्स पीक ब्राइटनेस और 60Hz का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट है। डिवाइस Unisoc SC9863A प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 4GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये एडिशनल स्टोरेज एक्सपांशन के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट को भी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश के साथ 13MP का ऑटो-फोकस कैमरा है। आगे की तरफ, HMD Aura² 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो HMD Aura² एंड्रॉयड 14 (गो एडिशन) पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें 4G, यूएसबी टाइप सी और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसकी मोटाई 8.95 मिमी है और वजन 185.4 ग्राम है।

HMD Aura² की कीमत और उपलब्धता
मिली जानकारी के मुताबिक HMD Aura² ऑस्ट्रेलिया में 13 मार्च से AUD 169 (लगभग 9,232 रुपये) में उपलब्ध होगा। इसे कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया गया है। ये ऑप्शन्स- शैडो ब्लैक और इलेक्ट्रिक पर्पल हैं। अभी तक, भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

भारत में कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन HMD Fusion है जिसे पिछले साल नवंबर में ‘स्मार्ट आउटफिट्स’ और एडवांस्ड कैमरा कैपेबिलिटीज के साथ लॉन्च किया गया था। हैंडसेट यूजर-फ्रेंडली मेंटेनेंस के लिए Gen2 रिपेरेबिलिटी फीचर के साथ भी आता है।

HMD फ्यूजन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.56-इंच का HD+ (720 x 1,612 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिप है, साथ ही 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। HMD Fusion की कीमत 17,999 रुपये है।

फोटोग्राफी के लिए, HMD फ्यूजन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ 108-मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। आगे की तरफ, इसमें 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट में HMD का सेकेंड-जेनरेशन रिपेरेबिलिटी डिज़ाइन होने का दावा किया गया है जो ओनर्स को केवल एक स्क्रूड्राइवर का उपयोग करके डिस्प्ले, बैटरी या चार्जिंग पोर्ट जैसे पार्ट्स को बदलने की अनुमति देता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com