हैदराबाद। अभिनेता आर. माधवन ने मंगलवार को आइफा उत्सवम 2017 के दूसरे संस्करण में फिल्म ‘इरुद्धि सुत्तरु’ में अपनी भूमिका के लिए मेल अवार्ड मिलने पर अपने जीवन में मायने रखने वाली तीन महत्वपूर्ण महिलाओं का आभार जताया। सुधा कोंगरा निर्देशित फिल्म में माधवन ने एक मुक्केबाजी कोच की भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर माधवन ने कहा, “मुझे इस फिल्म के लिए तहे दिल से तीन महिलाओं का शुक्रिया अदा करना है, सबसे पहले रितिका सिंह का..जिन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण चरण के दौरान चार साल इस फिल्म को दिए हैं।”
उन्होंने निर्देशक का भी आभार जताया।
अभिनेता ने कहा, “सुधा न केवल एक असाधारण निर्देशक हैं बल्कि एक ऐसी निर्देशक हैं कि कोई भी कलाकार खुद को उनके हवाले करना पसंद करेगा। मैं उनका आभारी हूं।”
माधवन ने कहा कि वह इस फिल्म को अपनी पत्नी के सहयोग के बिना नहीं कर सकते थे।
उन्होंने कहा, “पिछले चार सालों में कुछ मौकों पर मेरा रुख सख्त रहा है, हालांकि वह मेरे समर्थन का स्तंभ रही हैं।”
तेलुगू में ‘गुरु’ नाम से बनी इस फिल्म की रीमेक शुक्रवार को रिलीज हो रही है।