भारत ने कराया पाकिस्‍तान का करोड़ों का नुकसान, लाहौर में नहीं होगा फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया। इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लाहौर के बजाए दुबई में खेला जाएगा।

सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में पहले ही तय हो गया था कि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। इसके अलावा यह भी तय था कि 1 सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा। साथ ही अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो यह मैच दुबई में खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचता तो यह मुकाबला लाहौर गद्दाफी स्‍टेडियम में खेला जाना था।

8 साल बाद हुई टूर्नामेंट की वापसी
चैपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का वेन्‍यू बदलने से पाकिस्‍तान को तगड़ा नुकसान हो गया है। चैपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हुई। आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 15 मुकाबले खेले जाने थे। इसके लिए 586 करोड़ रुपये का बजट था। ऐसे में हर मैच के लिए करीब 39 करोड़ रुपये का बजट फिक्‍स था।

पाकिस्‍तान को हुआ करोड़ों का नुकसान
भारतीय टीम अब तक 4 मैच दुबई में खेल चुकी है। ऐसे में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को 156 करोड़ रुपये का नुकसान तो हो चुका है। अब भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में पाकिस्‍तान को एक और मैच के लिए 39 करोड़ का नुकसान होगा और पीसीबी का कुल घाटा 195 करोड़ रुपये हो जाएगा।

3 स्‍टेडियम किए थे तैयार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी जब पाकिस्‍तान को सौंपी गई तो पीसीबी ने 3 स्‍टेडियम का कायाकल्‍प कराया। पीसीबी ने रावलपिंडी, कराची और लाहौर के स्‍टेडियम को रिनोवेट कराया। इस स्‍टेडियम पर पीसीबी ने करोड़ों रुपये खर्च भी किए।

बोर्ड को उम्‍मीद थी कि पाकिस्‍तान 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में सभी मैच देखने के लिए दर्शक आएंगे। हालांकि, पाकिस्‍तान में मैच के दौरान मैदान खाली नजर आए। इसके अलावा कई मैच बारशि की भेंट भी चढ़े। बारिश के कारण 2 मैच तो शुरू भी नहीं हो पाए। ऐसे में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने टिकट का पैसा रिफंड भी किया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com