सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर गूंजी खुशियां, घर में आई लक्ष्मी…

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में सीमा हैदर और सचिन मीणा जो पाकिस्तान से भारत आने के बाद चर्चा में हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आज यानी (18 मार्च) मंगलवार सुबह 4 बजे सीमा और सचिन के घर एक खुशखबरी आई। सीमा ने एक प्राइवेट अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के जरिए बेटी को जन्म दिया है। सीमा के परिवार के लिए यह खुशी का मौका है और सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने इस बारे में जानकारी दी।

नामकरण के लिए सजेशन की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक, एपी सिंह ने कहा कि हमारे लिए यह एक खुशी का अवसर है कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। हम सोशल मीडिया के जरिए लोगों से नामकरण के लिए सजेशन ले रहे हैं।

इसी महीने हुई थी सीमा की गोदभराई
बताया जा रहा है कि बेटी के जन्म से पहले इस महीने सीमा की गोद भराई की रस्म रबूपुरा, ग्रेटर नोएडा में हुई थी। इस मौके पर सीमा के वकील और मुंह बोले भाई डॉ. एपी सिंह अपनी मां के साथ पहुंचे थे। गोदभराई में महिलाएं पारंपरिक गीत गाकर इस रस्म को खास बना रही थीं और पड़ोस की महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में रंग भरने का काम किया था।

PUBG गेम के जरिए सचिन से हुई थी दोस्ती
सीमा हैदर और सचिन मीणा की दोस्ती पब-जी गेम के जरिए शुरू हुई थी। दोनों के बीच प्यार बढ़ा और इसके बाद सीमा ने अपने चार बच्चों के साथ भारत आने का निर्णय लिया।

नेपाल में हुई थी दोनों की शादी
सीमा के पहले पति गुलाम, जो सऊदी अरब में काम करता था, 2019 में घर लौटकर नहीं आया। इस बीच 2020 में सीमा की PUBG के जरिए सचिन से दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। 10 मार्च को दोनों नेपाल में मिले और वहां मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद, सीमा ने अपने बच्चों के साथ भारत आने का फैसला किया। 10 मई को सीमा और उनके चार बच्चे पाकिस्तान के कराची से शारजाह पहुंचे। फिर यहां से वे फ्लाइट के जरिए काठमांडू पहुंचे और वहां से पोखरा एक प्राइवेट गाड़ी से गए।

नोएडा में सचिन के साथ रहने लगी सीमा
सीमा और सचिन ने नोएडा के रबूपुरा इलाके में किराए का घर लिया। हालांकि, उनकी यह गतिविधि पुलिस की नजरों में आ गई और 4 जुलाई को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, वे जमानत पर रिहा हैं और अभी भी चर्चा में बने हुए हैं। वहीं सीमा हैदर सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में वीडियो और अपडेट्स साझा करती रहती हैं, जिससे वह लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com