आईपीएल के एक मैच को लेकर फंसा पेंच, BCCI की बढ़ी टेंशन; बदला जा सकता है शेड्यूल

आईपीएल 2025 में अब महज तीन दिन का समय बचा हुआ है। 22 मार्च को पहला मुकाबला कोलकात के ईडन गार्डेन्स में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच आईपीएल के एक मैच को लेकर पेंच फंस गया है, जिसने बीसीसीआई की टेंशन बढ़ा दी है।

याद हो कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 का शेड्यूल काफी पहले ही जारी कर दिया था। उसी दिन ये तय हो गया था कि कौन सा मैच किस दिन और कहां खेला जाएगा। इसी शेड्यूल में है कि 6 अप्रैल को कोलकाता में एक अहम मुकाबला खेला जाएगा, जो केकेआर और एलएसजी के बीच होगा। खास बात ये है कि इसी दिन यानी 6 अप्रैल को ही रामनवमी का भी त्योहार है।

CAB ने BCCI को दी सूचना

इस बीच खबर आई है कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने बीसीसीआई से इस मैच में बदलाव की बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलकाता पुलिस ने सीएबी के अधिकारियों से कहा है कि 6 अप्रैल को रामनवमी का बड़ा त्योहार है, इसलिए उस दिन मैच के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं हो पाएंगे।

आलाधिकारियों के बीच चर्चा

रिपोर्ट के अनुसार, सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इस बारे में पुलिस और बाकी अधिकारियों से चर्चा की है। इस चर्चा में पुलिस के अधिकारियों ने साफ कर दिया गया है कि रामनवमी में व्यस्त होने के कारण उचित सुरक्षा के इंतजाम नहीं हो पाएंगे। हालांकि, गांगुली ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस मामले को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।

बीसीसीआई समाधान निकालने की कोशिश में जुटा

बीसीसीआई की ओर से इस बारे में पुष्टि की गई है कि सीएबी की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है और सभी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही कोई ना कोई समाधान निकाला जाएगा। बता दें कि पिछले साल भी रामनवमी के दिन कोलकाता में मैच शेड्यूल किया गया था, लेकिन बाद में इसमें भी बदलाव किया गया था। इस बार क्या होगा ये देखने वाली बात होगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com