IPL 2025: कप्‍तानों को मिली राहत, धीमी ओवर गति के कारण नहीं लगेगा बैन

बीसीसीआई ने आगामी आईपीएल से पहले सभी 10 टीमों के कप्‍तानों को राहत दी है। बीसीसीआई मुख्‍यालय में गुरुवार को हुई कप्‍तानों की बैठक में फैसला लिया गया कि धीमी ओवर गति के दोषी पाए जाने पर कप्‍तान पर बैन नहीं लगेगा। इसके बजाय उनके खाते में डीमेरिट अंक जुड़ेंगे।

पिछले सीजन तक होता था कि अगर तीन बार धीमी ओवर गति का अपराध किसी टीम ने किया तो कप्‍तान पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगता था। पिछले साल के नियम के कारण मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या आगामी आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ मैच नहीं खेल सकेंगे।

बता दें कि मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच 23 मार्च यानी रविवार को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे।

पंत ने भी झेली सजा
हार्दिक पांड्या से पहले ऋषभ पंत ने भी पिछले सीजन में बैन झेला था। वह दिल्‍ली कैपिटल्‍स के आखिरी ग्रुप मैच से बाहर थे। आईपीएल 2025 में पंत लखनऊ सुपरजायंट्स का नेतृत्‍व करेंगे। लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था।

बीसीसीआई ने क्‍या कहा
बीसीसीआई सूत्र के हवाले से पीटीआई ने कहा, ‘लेवल 1 अपराध पाए जाने पर 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस की कटौती की जाएगी और डीमेरिट अंक जोड़े जाएंगे। यह तीन साल तक गिना जाएगा। लेवल 2 अपराध को गंभीर मानते हुए खाते में चार डीमेरिट अंक जोड़े जाएंगे।’

सूत्र ने आगे बताया, ‘प्रत्‍येक चार डीमेरिट अंक जुड़ने पर मैच रेफरी पेनल्‍टी लगाएगा। या तो कप्‍तान पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगेगा या फिर अतिरिक्‍त डीमेरिट अंक जोड़ा जाएगा। भविष्‍य में संभव है कि ज्‍यादा डीमेरिट प्‍वाइंट जुड़ने पर बैन लग सकता है, लेकिन धीमी ओवर गति के लिए कप्‍तान पर मैच का प्रतिबंध नहीं लगेगा।’

लार लगा सकेंगे गेंदबाज
बीसीसीआई ने गेंद चमकाने के लिए गेंद पर लार लगाने का बैन भी हटा लिया है। 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण यह बैन लागू किया गया था। कप्‍तानों की बैठक में सभी लीडर्स ने सहमति जताई कि गेंद पर लार लगाने की अनुमति दी जाए। बीसीसीआई ने कप्‍तानों की बात मानी और लार लगाने के नियम को हटा दिया।

याद दिला दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को आईपीएल 2025 का उद्घाटन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेला जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com