तमन्ना भाटिया बी-टाउन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिनका साउथ सिनेमा में भी सिक्का चलता है। अपनी अदाकारी और अदाओं के लिए मशहूर तमन्ना अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। वह पिछले दो साल से विजय वर्मा (Vijay Varma) को डेट कर रही थीं और हाल ही में उनके ब्रेकअप की खबरों ने लोगों को चौंका दिया।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को लेकर खबर आ रही है कि इस कपल ने अपने रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए अलग कर लिए। दो साल बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। हालांकि, न ही तमन्ना और ना ही विजय ने अपने ब्रेकअप की अफवाहों को स्वीकार या खारिज किया है। इस बीच तमन्ना को शादी का प्रपोजल मिला है।
तमन्ना को मिला मैरिजल प्रपोजल
विजय वर्मा के साथ ब्रेकअप की अफवाहों के बीच तमन्ना भाटिया को एक शख्स ने शादी के लिए प्रपोज किया है। दरअसल, तमन्ना हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में आईं जहां उन्हें उनके चाहने वालों ने घेर लिया। इसी भीड़ में एक शख्स ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है।
प्रपोजल के बाद तमन्ना का रिएक्शन
क्लिप में देखा जा सकता है कि तमन्ना भाटिया अपने फैंस से मिल रही हैं और उनके साथ सेल्फी ले रही हैं। तभी उनकी नजर एक शख्स पर जाती है जो हाथ में एक पोस्टर लिया है। पोस्टर में तमन्ना की फोटो लगी है और साथ ही में लिखा है- ‘मुझसे शादी कर लो तमन्ना।’ फैन को देखते ही तमन्ना मुस्कुराने लगीं और उन्होंने फैन से थोड़ी चिट-चैट की और उसके साथ हाथ से हार्ट जेस्चर बनाते हुए पोज दिया।
अवॉर्ड फंक्शन में तमन्ना भाटिया किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। उन्होंने व्हाइट कलर का गाउन पहना था जिसमें वह बहुत हसीन लग रही हैं। एक्ट्रेस ने स्लीक हेयर स्टाइल के साथ अपने मेकअप को मिनिमल और ग्लॉसी रखा।
न्यूईयर से शुरू हुआ इश्क
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के रिलेशनशिप का सच तब दुनिया के सामने आया जब 2023 के न्यूईयर पर दोनों को किस करते हुए देखा गया। इसके बाद दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कभी सीक्रेट नहीं रखा और हमेशा खुलकर एक-दूसरे पर प्यार लुटाया।