नई दिल्ली: अपने दामन में 85 साल के सिनेमा और नाट्य मंच की यादें समेंटे हुए दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित रीगल बृहस्पतिवार रात को अपने आखिरी शो के साथ बंद हो जाएगा। रीगल का आखिरी शो अभिनेता राजकपूर की फिल्म संगम से होगा जिनकी फिल्मों का प्रीमियर कभी इसी सिनेमा हाल में होता था। रीगल सिनेमा के मैनेजर रूप घई ने बताया कि पब्लिक डिमांड पर आखिरी दो शो राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर 6 बजे और संगम का शो रात 10 बजे होगा। इससे पहले नई फिल्म फिल्लौरी के दो शो दिन में चलेगा।

मल्टीप्लेक्स के इस दौर में जब सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर बंद हो रहे थे तब भी रीगल सिनेमा ने अपना अस्तित्व बचाए रखा। मगर नई दिलली नगर पालिका परिषद की ओर से संरचनात्मक स्थिरता प्रमाणपत्र को लेकर जारी नोटिस के बाद संचालकों को इसे बंद करना पड़ा। संचालकों ने इसे मल्टीप्लेक्स बनाए रखने तक चलाना चाहते थे मगर एनडीएमसी की ओर से एक महीने की अतिरिक्त मोहलत नहीं मिलने के चलते इसे बंद करना पड़ा। मगर संचालकों का कहना है कि वह इसे मल्टीप्लेक्स के साथ दोबारा चालू करेंगे। रीगल के मैनेजर रूप घई कहते है कि हम इसे बंद कर रहे हैं मगर रीगल सिनेमा प्रेमियों के लिए फिर लौटेगा। नए सिनेमाई दौर यानि मल्टीप्लेक्स के साथ। उन्होंने कहा कि इसके बंद होने का दुख तो है मगर लोगों का जो प्यार मिल रहा है उससे हम बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि राजकपूर की जिन दो फिल्मों के आखिरी शो के रूप में पब्लिक डिमांड पर दिखाया जा रहा है वे हाउसफुल हो चुके है।
रीगल सिनेमा से जुड़ी अहम बातें
1932 में बनकर यह तैयार हुआ था।
1939 में पहली फिल्म गॉन विद द विंड लगी थी।
658 लोगों के बैठने की क्षमता है वर्तमान में।
25 पैसे में मिलता था एक समय टिकट।
200 रुपये तक टिकट है वर्तमान में।
2017 में आई फिल्लौरी आखिरी फिल्म।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features