मोम्बासा। केन्याई पुलिस ने गुरुवार को तटीय काउंटी क्वाले में 20,000 डॉलर की कीमत के हाथी दांत जब्त किए जिनकी संख्या 88 है।
साम्बवेनी पुलिस कमाडंर जोसेफ चेसबुइट ने कहा कि केन्या के वन्यजीव सेवा (केडब्ल्यूएस) के अधिकारियों के नेतृत्व में एक अभियान के दौरान एक घर से 41.91 किलो वजन के हाथी दांत बरामद हुए।
चेसबुइट ने कहा कि एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया गया है, जो जांच में पुलिस को सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा, “हाथी के दांत रखने के आरोप में हम संदिग्ध को अदालत में ले गए हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि जांच जारी है।
पुलिस कमांडर ने बताया कि संदिग्ध देश के स्थानीय हाथी दांत के तस्करों से जुड़ी हुई है। केन्या ने अफ्रीका के हाथियों की आबादी को बचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए 2016 में 100 टन से ज्यादा हाथी दांत को जला दिया।