सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर 5 अगस्त गोल्ड फ्यूचर ने 96400 का स्तर छू लिया है और 773 रुपये की गिरावट दिखाई है। सोने की कीमतों में यह कमजोरी अमेरिका और चीन ट्रेड डील को लेकर बढ़ते पॉजिटिव डेवलपमेंट के बाद देखी जा रही है। आशावाद के बीच मंगलवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई।
वहीं, मंगलवार को इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतें 3,310 डॉलर प्रति औंस से नीचे गिर गईं। इसकी वजह यूएस-चीन ट्रेड डील को बताया जा रहा है, क्योंकि अमेरिका और चीन के टॉप अधिकारी मंगलवार को दूसरे दिन भी लंदन में व्यापार वार्ता जारी रखेंगे।
घटते तनाव से गिर गोल्ड प्राइस
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उनकी सरकार ट्रेड डील को लेकर चीन के साथ बातचीत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उन्होंने वार्ता से सकारात्मक नतीजों की उम्मीद है।”
देश में क्या है हाजिर भाव
9 जून को भी देश के सर्राफा बाजार में गोल्ड के हाजिर भाव में गिरावट देखी गई थी। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 95864 रुपये रही। IBJA की वेबसाइट पर आज के लिए हाजिर भाव दोपहर 12 बजे अपडेट होंगे।
आगे कैसी रहेगी सोने की चाल
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतें अमेरिकी फेडरल रिजर्व की कमेंट्री और अमेरिका में आने वाले महंगाई के आंकड़ों पर टिकी हैं। न्यूयॉर्क फेड सर्वेक्षण से पता चलता है कि मुद्रास्फीति की आशंका कम है, कंज्यूमर सेंटिमेंट में सुधार हुआ है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features