मोनोलिथिस इंडिया लिमिटेड के आईपीओ ने 12 जून को खुलते ही बाजार में तहलका मचा दिया। ये दूसरे दिन तक 4.76 गुना सब्सक्राइब हुआ। दिलचस्प बात ये है कि इसका GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम (Monolithic IPO GMP today) लगातार तेजी से बढ़ रहा है। ये 10 रुपए से शुरू हो होकर 13 जून यानी शुक्रवार को 48 रुपए तक पहुंच गया, जिससे शेयरों के 189 रुपए पर लिस्टिंग होने की संभावना है। यानी इसमें 32.17% का उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीओ निवेशकों को फायदा पहुंचा सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्राइस सिर्फ अनुमानों पर आधारित है।
IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज
Monolithisch India IPO का प्राइस बैंड 135 से 143 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,000 शेयर का है। यानी अगर आप इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको एक लॉट खरीदने के लिए 1,43,000 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
क्या है इश्यू की लास्ट डेट?
कंपनी का आईपीओ 57.36 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है। इसके जरिए कंपनी 82.02 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। कंपी का आईपीओ 12 जून को खुला और 16 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध है। इसकी संभावित लिस्टिंग तारीख 19 जून हो सकती है। एनएसई और बीएसई दोनों पर मोनोलिथिस इंडिया लिमिटेड के आईपीओ की लिस्टिंग की उम्मीद है।
क्या काम करती है मोनोलिथिश इंडिया लिमिटेड?
मोनोलिथिश इंडिया लिमिटेड विशेष प्रकार के रैमिंग मास बनाती है और सप्लाई करती है। इसका इस्तेमाल आयरन और स्टील इंडस्ट्री के इंडक्शन फर्नेश में हीट इंसुलेशन रिफ्रेक्टरी के रूप में किया जाता है। ये कंपनी ISO प्रमाणित कंपनी है। जिसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित है, जबकि इसका हेडक्वार्टर झारखंड के रांची में है।
कैसी है कंपनी की परफॉर्मेंस?
मोनोलिथिश इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। कंपनी का रेवेन्यू 2023 में 41.90 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 68.94 करोड़ रुपए हो गया। इसके बाद 2025 में यह आंकड़ा और बढ़ गया और 97.49 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। जिससे कंपनी की तीन साल में करीब 2.3 गुना की बढ़ोतरी हुई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features