रूस ने ड्रोन और मिसाइलों से यूक्रेन पर बड़ा हमला बोला। रात के समय किए गए हमलों में 10 लोग मारे गए। सबसे अधिक सात मौतें राजधानी कीव में हुईं। आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि ड्रोन और मिसाइलों ने कीव के कई जिलों में आवासीय क्षेत्रों, अस्पतालों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया।
कहां हुआ सबसे ज्यादा नुकसान?
सबसे ज्यादा नुकसान शेवचेनकिव्स्की में हुआ, जहां पांच मंजिला अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढह गया। इसमें कई लोग घायल भी हुए। रूस ने 352 ड्रोन और 11 बैलिस्टिक और पांच क्रूज मिसाइलों से यह हमला किया था।
हालांकि, यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि वायु रक्षा प्रणाली ने 339 ड्रोन और 15 मिसाइलों को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया। पिछले मंगलवार को यूक्रेन पर रूस के हमले के लगभग एक सप्ताह बाद ये हमले हुए हैं, जिसमें कीव में 28 लोग मारे गए थे।
यूक्रेनी राष्ट्रपति का बयान
रूसी सेना हाल के कुछ महीनों से यूक्रेन में गहराई तक हमला करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, उनकी प्रगति सीमित रही है। वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक ने रविवार देर रात कहा कि रूसी सेनाएं तीव्र आक्रामक अभियानों की इस अवधि के दौरान महत्वपूर्ण लाभ हासिल करने में विफल रही हैं।
इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन की रक्षा और रूस पर दबाव बनाने के नए तरीके सोमवार को ब्रिटेन की उनकी यात्रा के दो मुख्य विषय होंगे। ब्रिटिश पीएम कार्यालय ने बताया कि जेलेंस्की को इस सप्ताह हेग में होने वाले नाटो शिखर सम्मेलन से पहले लंदन में प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर से मिलना है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features