अब मेरठ से सीधे पहुंचें अयोध्या और वाराणसी! 27 अगस्त से वंदेभारत एक्सप्रेस का नया सफर शुरू

मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को अब वाराणसी तक बढ़ा दिया गया है। इस नए फैसले से लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा, खासकर उन श्रद्धालुओं को जो अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं।

ट्रेन का नया रूट और ठहराव
रेलवे ने इस ट्रेन (22489/22490) को 27 अगस्त से मेरठ से वाराणसी तक विस्तार देने की घोषणा की है। ट्रेन अब मेरठ सिटी से चलकर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ जंक्शन, अयोध्या धाम और फिर वाराणसी पहुंचेगी।

यात्रा का समय और दूरी
मेरठ से वाराणसी: 782.22 किमी
यात्रा समय: 11 घंटे 50 मिनट
वाराणसी से मेरठ: 11 घंटे 55 मिनट

धार्मिक यात्रा होगी आसान
अयोध्या धाम में ट्रेन का ठहराव होने से रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अब सड़क या अन्य ट्रेनों की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। काशी विश्वनाथ और संकटमोचन हनुमान मंदिर के दर्शन भी मेरठ से एक ही ट्रेन में संभव होंगे।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
रेलवे के इस फैसले से धार्मिक पर्यटन को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है। मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ के लोगों को अयोध्या और वाराणसी पहुंचने का सुलभ विकल्प मिल जाएगा।

जनप्रतिनिधियों की कोशिश लाई रंग
मेरठ के सांसद और जनप्रतिनिधियों ने कई बार रेल मंत्री से वंदेभारत का रूट बढ़ाने की मांग की थी, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। इस सेवा के शुरू होने से मेरठ की कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com