ITI पास युवाओं के लिए शानदार मौका! MP बिजली विभाग में अप्रेंटिस भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन

मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कल ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए निकाली गई है।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 180 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। विभिन्न ट्रेडों में रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है: इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में सबसे अधिक 90 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) के लिए 30 पद, स्टेनोग्राफर हिंदी के लिए 30 पद, और स्टेनोग्राफर इंग्लिश के लिए भी 30 पद आरक्षित हैं। उम्मीदवार अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार संबंधित ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) की डिग्री होना अनिवार्य है। यह डिग्री संबंधित ट्रेड में होनी चाहिए, जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान मासिक स्टाइपेंड के रूप में राशि प्रदान की जाएगी। स्टाइपेंड की राशि ₹7700 से ₹8050 प्रति माह के बीच होगी। यह राशि उम्मीदवार के ट्रेड और नियमों के अनुसार तय की जाएगी।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह मेरिट बेसिस पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। मेरिट में शॉर्टलिस्ट होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मेरिट और इंटरव्यू दोनों के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:

सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाएं।

वेबसाइट पर जाकर MPMKVVCL भर्ती या Career/Recruitment सेक्शन को खोलें।

वहां उपलब्ध “ट्रेड अपरेंटिस ट्रेनी” जॉब्स नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

उसके बाद आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में फॉर्म सब्मिट करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com