Oppo ने Reno 14 स्मार्टफोन का नया सन एंड मूनलाइट कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। ओप्पो के इस वेरिएंट की सेल चीन में 11 जुलाई से होगी। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन में उन्होंने खास टेम्प्रेचर सेंसिटिव बैक पैनल दिया है, जो आसपास के टेंप्रेचर से मुताबिक कलर चेंज करता है। इस फोन के प्री-ऑर्डर पहले से शुरू हो चुके हैं। कीमत की बात करें तो ओप्पो रेनो 14 का सन एंड मून लाइट कलर एडिशन को 2699 युआन (करीब 32 हजार रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है।
Oppo Reno 14: सन एंड मूनलाइट एडिशन
Oppo Reno 14 के सन एंड मूनलाइट एडिशन स्मार्टफोन में हीट रिएक्टिव बैक पैनल दिया है, जो आस-पास के टेंप्रेचर के मुताबिक मूनलाइट सिल्वर कलर से सनलाइट ऑरेंज कलर में शिफ्ट करता है। यह डिवाइस माइनस 15 डिग्री सेल्सियस के टेम्प्रेचर में वाइब्रेंट ऑरेंज कलर ऑफर करता है। वहीं, टेंप्रेचर 70 डिग्री सेल्सियस पहुंचने पर इसके बैक पैनल का कलर सिल्वर हो जाता है।
Oppo का कहना है कि ट्रांजिशन के दौरान फोन के बैक में दोनों कलर देखने को मिलते हैं, जो इसे विजुअली डायनमिक लुक ऑफर करते हैं। इससे पहले कलर चेंजिंग बैक के लिए इलेक्ट्रोक्रोमिक डिजाइन का यूज किया जाता था। इस फोन में यह प्रोसेस ऑटोमेटिक है, जो डायरेक्ट इन्वायरमेंट से रिएक्ट कर कलर चेंज करता है।
Oppo Reno 14 का सन एंड मूनलाइट कलर वेरिएंट चार ऑप्शन में बिक्री के लिए आता है। इनकी कीमत नीचे दी गई है।
12GB रैम + 256GB स्टोरेज : 2,699 युआन (करीब रुपये)
16GB रैम + 256GB स्टोरेज : 2,999 युआन (करीब रुपये)
12GB रैम + 512GB स्टोरेज : 2,999 युआन (करीब रुपये)
16GB रैम + 512GB स्टोरेज : 3,299 युआन (करीब रुपये)
इस कलर वेरिएंट को ग्लोबल वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, फिलहाल कंपनी ने इसे लकर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है।
Oppo Reno 14 के स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 14 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 16जीबी तक रैम और 512जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 6.59-इंच का फ्लैट नैरो-बेजल डिस्प्ले दिया गया है। ओप्पो के फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 80 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह फोन IP66/68/69 रेटिंग के साथ आता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह कैमरा लेंस 3.5X जूम सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। ओप्पो का यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित ColorOS 15 पर रन करता है।