आईपीएल की वेल्यू ने लगाई लंबी छलांग, RCB को हुआ तगड़ा मुनाफा

दुनिया की सबसे महंगी और बड़ी टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कुल ब्रांड वैल्यू पिछले वर्ष की तुलना में 12.9 प्रतिशत बढ़कर 18.5 अरब डॉलर (लगभग 1,58,000 करोड़ रुपये) हो गई हैं। वहीं आईपीएल की स्टैंडअलोन वैल्यू 13.8 प्रतिशत बढ़कर 3.9 अरब डॉलर (33,459 करोड़ रुपये) है।

इन्वेस्टमेंट बैंक होलुहान लोकी की रिपोर्ट के अनुसार, 18 साल बाद पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली आरसीबी अब सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी बन गई है। आरसीबी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पीछे छोड़ा। लंबे समय तक शीर्ष पर रहने वाली सीएसके अब तीसरे नंबर पर खिसक गई है।

पांच सबसे कीमती फ्रेंचाइजी टीम
आरसीबी की वेल्यू इस समय 2300 करोड़ रुपये है तो वहीं मुंबई इंडियंस की कीमत 2076 करोड़ रुपये। चेन्नई सुपरकिंग्स 2016 करोड़ रुपये के साथ तीसरे नंबर पर हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स 1947 करोड़ रुपये के साथ चौथे नंबर पर है। सनराइजर्स हैदराबाद के वेल्यू 1321 करोड़ रुपये है।

पंजाब किंग्स की जबरदस्त छलांग
पंजाब किंग्स ने 2025 में 39.6 प्रतिशत की सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई। नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में रनर-अप बनने के बाद इसकी वैल्यू 141 मिलियन डॉलर (1210 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई और टीम नौवें स्थान पर रही। पंजाब के सीईओ ने कहा, हम अब खुद को सिर्फ एक क्रिकेट टीम नहीं, बल्कि एक मल्टी वर्टिकल मीडिया स्पोर्ट ब्रांड के रूप में देखते हैं। यहीं से असली मुनाफा निकलता है।

टाटा ने बढ़ाया टाइटल स्पांसरशिप करार
रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप ने 2028 तक के लिए 300 मिलियन डॉलर (2574 करोड़ रुपये) का टाइटल स्पांसरशिप करार बढ़ाया है। इसके अलावा, माई11सर्किल, एंजल वन, रूपे, और सीएट को दी गई चार असोसिएट स्पांसरशिप स्लाट्स की बिक्री में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो अब 1,485 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com