रिकॉर्ड और पेमेंट डेट का ऐलान एक साथ, ये नामी पाइप कंपनी देने जा रही डिविडेंड, शेयर दे चुके हैं 1000% रिटर्न

वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट, दोनों का ऐलान कर दिया है। 8 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी। दरअसल, मई में कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों के साथ शेयरधारकों को प्रतिय शेयर 5 रुपये फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया था। अब कंपनी के बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की तारीख की घोषणा की है।

एक्सचेंज फाइलिंग में वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड के बोर्ड ने कहा कि 31 जुलाई 2025 को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग होने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड के लिए 18 जुलाई, शुक्रवार की तारीख को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया। वहीं, कंपनी बुक क्लोजर डेट 19 से 31 जुलाई रखी है। वेलस्पन कॉर्प ने कहा कि एजीएम में डिविडेंड को मंजूरी मिलने के बाद, इस रकम का भुगतान 1 अगस्त या उसके बाद कर दिया जाएगा।

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर
देश और दुनिया की दिग्गज पाइप निर्माता कंपनी वेलस्पन कॉर्प के शेयर मल्टीबैगर स्टॉक हैं। क्योंकि, पिछले 5 वर्षों में इसके शेयरों में 1000% से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है। साल 2023 में इस कंपनी के शेयरों में 131 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, साल 2024 में यह 50 फीसदी तक चढ़ गए थे और इस साल अब तक 15 फीसदी रिटर्न दे चुके हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस शेयर पर 6 एनालिस्ट ने ‘BUY’ रेटिंग दी है, और 1,000 रुपये एवरेज टारगेट प्राइस दिया है।

दुनिया की दूसरी बड़ी पाइप लाइन कंपनी
वेलस्पन एक मल्टीनेशनल इंडियन कंपनी है जो लाइन पाइप, होम टेक्सटाइल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, वेयरहाउसिंग, तेल और गैस, स्टील, उन्नत वस्त्र और फ्लोरिंग सॉल्यूशंस के क्षेत्र में काम करती है. मुंबई स्थित इस कंपनी का कारोबार 50 से अधिक देशों में फैला है। खास बात है कि यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लाइन पाइप कंपनी है, जो ऑयल और गैस इंडस्ट्री को पाइप्स की सप्लाई करती है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com