कांवड़ मेला में बढ़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 10 विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। 14 ट्रेनों का विस्तार हरिद्वार तक किया गया है, जबकि कई ट्रेनों के ठहराव के समय में बढ़ोत्तरी की गई है।
मेला स्पेशल 74022/74023 दिल्ली–शामली–दिल्ली डीईएमयू का हरिद्वार स्टेशन तक संचालन किया जाएगा। प्रतिदिन चलने वाली यह ट्रेनें 11 से 25 जुलाई तक चलाई जाएंगी। 64557/65558 दिल्ली-सहारनपुर-दिल्ली मेमू का संचालन 11 से 25 जुलाई तक हरिद्वार तक किया जाएगा। 04311/04312 मेला स्पेशल दिल्ली शहादरा से हरिद्वार तक 11 से 24 जुलाई तक नियमित किया जाएगा।
इसी तरह 04316/04315 योग नगरी ऋषिकेश से दिल्ली शहादरा तक 11 से 25 जुलाई तक नियमित संचालन किया जाएगा। 04318/04317 योग नगरी ऋषिकेश से आलमनगर तक 11 जुलाई से 10 अगस्त तक बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद होकर नियमित किया जाएगा।
कांवड़ मेला को ध्यान में रखते हुए 14113, 14309, 14317, 19565, 22659, 14610, 54075, 14114, 14310, 14318, 19566, 22660, 14609, 54076 गाड़ियों को रायवाला, मोतीचूर आदि स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव और हरिद्वार, ऋषिकेश तक विस्तार किया गया है।
इन ट्रेनों के बढ़ाए ठहराव
गाड़ी संख्या 13009/13010 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस का टनकुप्पा स्टेशन व 18477/ 18478 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस का महादेवसाल स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
18477/ 18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस का दक्षिण पूर्व रेलवे के महादेवसाल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। 18477 पुरी – योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का 11 जुलाई से नौ आगत तक अस्थाई रूप से सुबह 7:29 से 7:31 बजे तक एवं गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस का 11 जुलाई से नौ अगस्त तक दोपहर 3:51 से 3:53 तक महादेवसाल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव रहेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features