लीक हो गई ‘एवेंजर्स डूम्सडे’ की कहानी, सेट से वायरल फोटो में दिखे ‘कैप्टन अमेरिका’

MCU की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में एक नाम एवेंजर्स डूम्सडे जिसकी रिलीज को अभी एक साल का वक्त है और अभी से इसका बज तेज हो गया है। हाल ही में, फिल्म की स्टोरी और पहली फोटो लीक हुई है जिसके बाद दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

दुनियाभर में मार्वल की सुपरहीरो बेस्ड मूवीज का जलवा देखने को मिलता है। एवेंजर्स की भी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। इसकी सफलता ही है, जिसकी वजह से इस फ्रेंचाइजी की अब तक चार मूवीज आ चुकी हैं। अब बारी है पांचवीं किस्त की। यूं तो मेकर्स ने एवेंजर्स डूम्सडे की घोषणा पहले ही कर दी थी, लेकिन कई सीक्रेट्स छुपाए गए थे।

एवेंजर्स डूम्सडे की पहली फोटो
मगर शायद मेकर्स की सारी योजना अब सिर्फ योजना ही रह गई है क्योकि सोशल मीडिया पर न केवल एवेंजर्स डूम्सडे की तस्वीर वायरल हो रही है, बल्कि कहानी भी लीक हो गई है। सोशल मीडिया पर मार्वल के सेट से एवेंजर्स डूम्सडे की पहली फोटो लीक हुई है जिसमें एबन मॉस-बचराच (फैंटास्टिक फोर के द थिंग), वायट रसेल (थंडरबोल्ट्स के यूएस एजेंट) और डैनी रामिरेज एक स्पेसशिप के कॉकपिट जैसी दिखने वाली जगह के अंदर खड़े दिखाई दे रहे हैं।

खिड़की के पैनल और हाई-टेक कंट्रोल सिस्टम से पता चलता है कि यह फैंटास्टिक फोर का वही जहाज हो सकता है जिसका टीजर थंडरबोल्ट्स के पोस्ट-क्रेडिट सीन में दिखाया गया था। मगर सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला फोटो में शूरी का ब्लैक पैंथर है। फ्रेम के राइट साइड में नीचे ब्लैक पैंथर का सूट और पैर का एक हिस्सा देखा जा सकता है, जो इस सीन में लेटिटिया राइट की भागीदारी का हिंट देता है।

क्या है एवेंजर्स डूम्सडे की कहानी?
स्कूपर के मुताबिक, शूरी ही वह है जो इनक्रशन्स की खोज करती है। वास्तविकता के ताने-बाने में विसंगतियों का पता लगाते हुए और मल्टीवर्स की जांच करते हुए उसे एहसास होता है कि अलग-अलग ब्रह्मांड एक-दूसरे से टकरा रहे हैं। एक होलोग्राम का इस्तेमाल करके वह सैम, वोंग, ब्रूस बैनर और कैरल डेनवर्स से अपनी खोज के बारे में बताती है और उन्हें आने वाले खतरे के बारे में चेतावनी देती है।

इस बीच फैंटास्टिक फोर के पृथ्वी-616 पर आगमन की घटनाएं घटती हैं। थंडरबोल्ट्स/न्यू एवेंजर्स सबसे पहले उनका सामना करते हैं। रीड रिचर्ड्स बताते हैं कि डॉक्टर डूम (रॉबर्ट डाउने जूनियर) ने उनके बेटे फ्रैंकलिन का अपहरण कर लिया है और गैलेक्टस का भी जिक्र करते हैं, जिसने पहले अपनी अपार शक्तियों के कारण फ्रैंकलिन को पकड़ने की कोशिश की थी। बकी, डूम के साथ इस स्थिति को कैसे संभाले, यह समझ नहीं पा रहा है, इसलिए वह सैम से सलाह लेने जाता है। अब देखना होगा कि सभी सुपरहीरो मिलकर पृथ्वी को कैसे बचाते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com