लंदन में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए RJ Mahvash और युजवेंद्र चहल

आरजे महवश और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को काफी समय से रोमांटिकली जोड़ा जा रहा है। अक्सर दोनों साथ में स्पॉट होते रहते हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी डेटिंग को ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन नेटिजन्स का मानना है कि ये रिलेशन में हैं। धनश्री वर्मा से तलाक के बाद ये रिश्ता और आगे बढ़ चुका है। फिलहाल वे एक-दूसरे को सिर्फ़ अच्छा दोस्त बताते हैं।

अब ये कपल एक बार फिर से स्पॉट हुआ है। हाल ही में, प्रशंसकों ने अनुमान लगाया कि दोनों लंदन में एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों ने सेम बैकग्राउंड से फोटो शेयर की थी।

वायरल हो रहा क्रिकेटर का वीडियो
अब, शहर में दोनों का एक साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे यह पुष्टि होती दिख रही है कि दोनों वाकई साथ छुट्टियां मना रहे हैं। @travelshotsbyanna नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में, महवश और युजवेंद्र लंदन की सड़कों पर साथ-साथ टहलते और साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं।

महवश ने शेयर की इंस्टा स्टोरी
इससे पहले आज, महवश ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहल की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “आखिरकार यूके में बिना नकली लहजे वाले हिंदुस्तानी चेहरे के साथ शूट हुआ। साथ ही एक अनजान लड़का युज़ी के पास आया और पूछा, ‘तुम्हारा स्किनकेयर रूटीन क्या है?’ युज़ी वहीं बैठकर शर्मा रहा है उससे।”

युजवेंद्र ने कंफर्म किया था रिश्ता
युजवेंद्र ने नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हालिया एपिसोड में महवश के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की। चहल क्रिकेटर ऋषभ पंत और टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ नजर आए, जहां एक हल्के-फुल्के सेगमेंट ने एक अप्रत्याशित मोड़ ले लिया। कीकू शारदा ने चहल को उनकी डेटिंग की अफवाहों पर चिढ़ाते हुए पूछा, “कौन है वो लड़की?”इस पर चहल ने जवाब दिया, “इंडिया जान चुका है, 4 महीने पहले।” प्रशंसकों को लगा कि वह अप्रत्यक्ष रूप से महवश के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर रहे हैं।

युजवेंद्र और धनश्री ने 20 मार्च को तलाक ले लिया था। इसके बाद से ही युजवेंद्र की नजदीकियां आरजे महवश की ओर बढ़ने लगीं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com