बॉलीवुड की पहली Superman बनी थी अमिताभ बच्चन की ‘दुखियारी मां’

हिंदी सिनेमा की एक अदाकारा थीं जिन्हें बड़े पर्दे पर एक दुखियारी मां का किरदार निभाकर लोकप्रियता मिलीं, लेकिन वह सिनेमा में लीड हीरोइन बनने आई थीं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में कीं और बॉलीवुड की पहली सुपरमैन (Bollywood First Superman) भी बनीं। यह अदाकारा कोई और नहीं बल्कि निरूपा रॉय (Nirupa Roy) हैं।

निरूपा रॉय ने सिनेमा को कई दशक दिए हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान एक मां के किरदार से मिली। वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्मों जैसे दीवार, अमर अकबर एंथनी, सुहाग और खून पसीना जैसी फिल्मों में दुखियारी मां बनीं और मशहूर हो गईं।

सुपरमैन बनी थी ये बॉलीवुड हीरोइन
मगर बड़े पर्दे पर दुखियारी मां बनने से पहले निरूपा रॉय एक मंझी हुई अदाकारा थीं जिन्होंने साल 1960 में बनी बॉलीवुड की पहली मूवी सुपरमैन (Superman) में लीड रोल निभाया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह फिल्म में सुपरमैन बनी थीं। सुपरमैन के लिए उन्होंने मेल कॉस्ट्यूम कैरी किया था। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा न चली हो, लेकिन निरूपा ने अपने अभिनय से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया था।

क्या थी पहली सुपरमैन की कहानी?
इस फिल्म का निर्देशन अनंत ठाकुर ने किया था और मुकुल पिक्चर्स के बैनर तले इसका निर्माण किया गया। फिल्म में निरूपा रॉय के अलावा जयराज, हेलन और नीता तिवारी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में थे। फिल्म की कहानी शांति की होती है जिसे एक ऐसे साइंटिस्ट ने गोद लिया जिसकी बेटी कुछ बुरे लोगों के हाथों मारी जाती है। फिर साइंटिस्ट एक दवा बनाता है जिससे लोग उड़ सकते हैं। इस तरह इस दवा का इस्तेमाल कर शांति (निरूपा रॉय) बुरे लोगों को सबक सिखाती है।

सेम ईयर रिलीज हुई थी दूसरी सुपरमैन
जब 1960 में यह फिल्म बन रही थी, उसी वक्त कई और मेकर्स ने भी सुपरमैन पर बेस्ड फिल्में बनाने की सोच रहे थे। एक ने तो उसी साल एक द रिटर्न ऑफ मिस्टर सुपरमैन नाम से फिल्म रिलीज कर दी और निरूपा रॉय के आगे वो हिट हो गई। इस फिल्म में सुपरमैन की भूमिका पैदी जयराज ने निभाया था और शीला रमानी भी लीड रोल में थीं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com