बरेली में कांवड़ियों ने किया हंगामा, थाने के सामने कार में तोड़फोड़

बरेली के भुता में कांवड़ियों ने रविवार को थाने के सामने जमकर हंगामा किया। कार की साइड लगने से भड़के कांवड़ियों ने पुलिस के सामने ही कार में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया।

बरेली-बीसलपुर मार्ग पर भुता के पास रविवार को कार की साइड लगने से एक कावड़िया चोटिल हो गया। उसका मोबाइल फोन टूट गया। इससे जत्थे के कांवड़िये भड़क गए। उन्होंने थाने के सामने ही हंगामा किया। पुलिस के सामने ही ईंट-पत्थर मारकर कार का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने जैसे-तैसे समझा कर मामला शांत करा दिया। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कांवड़िये कार में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। मौके पर पुलिसकर्मी भी खड़े दिखाई दे रही है। दो महिलाएं कांवड़ियों को रोकने का प्रयास करती हैं, लेकिन वो उनकी एक नहीं सुनते हैं।

महंत राजीव ने बताया कि वह 51 कांवड़ियों के साथ कछला घाट से जल लेकर बिलसंडा शिव मंदिर पर जल अभिषेक करने जा रहे थे। उसी समय बरेली-बीसलपुर मार्ग पर भुता से तीन किलोमीटर पहले ग्राम कमुआ के पास पीछे से कार लेकर आ रहे चालक ने एक कांवड़िये को साइड मार दी। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। भड़के कांवड़ियों ने पुलिस के सामने ही जमकर हंगामा किया। कार का शीशा तोड़ दिया।

पुलिस व कस्बावासियों ने समझाकर टूटे फोन के रुपये दिलवाकर उन सभी कांवड़ियों के जत्थे को रवाना कर दिया। घटना के बाद बाद में कार मालिक की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भुता पुलिस ने एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर नहीं मिली है।

शहर में स्कूल से घर जा रहे सगे भाइयों को पीटा, पांच पर मुकदमा
बरेली शहर की श्याम कॉलोनी, गली नंबर-18 निवासी दो सगे भाइयों को स्कूल से घर लौटते समय बाइक सवार पांच युवकों ने पीट दिया। सुभाषनगर पुलिस ने श्याम कॉलोनी के संजीव, अनुज ठाकुर सोनू, दीपक, अरुण व राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

खालसा इंटर कॉलेज के कक्षा नौ के छात्र ने बताया कि 18 जुलाई को स्कूल की छुट्टी होने पर वह छोटे भाई के साथ घर जा रहा था। रास्ते में कालीचरण मार्ग तिवारी मंदिर वाली गली में संजीव, अनुज ठाकुर सोनू, दीपक, अरुण और राहुल ने दोनों भाइयों को घेरकर पीट दिया। छात्र ने कहा कि पांचों हमलावर अक्सर शराब पीकर उसके घर के पास गाली-गलौज करते थे। एक बार उसने इसका विरोध किया था। उसी रंजिश में यह हमला किया और जान से मारने की धमकी भी दी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com