कौन हैं परम वीर चक्र से सम्मानित निर्मलजीत सिंह, जिनका किरदार निभा रहे दिलजीत दोसांझ?

बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज में एक नाम बॉर्डर 2 (Border 2) का भी है। सनी देओल अपने बटालियन में तीन नए होनहार कलाकारों को लेकर आ रहे हैं- वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बॉर्डर 2 की कास्ट महीनों से फिल्म की शूटिंग कर रही थी जो अब आखिरकार पूरी हो गई है। दिलजीत दोसांझ ने सेट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह किसका किरदार निभा रहे हैं।

खत्म हुआ बॉर्डर 2 का शूट
आज शहीद विजय दिवस (Shaheed Vijay Diwas) है और इस खास मौके पर उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता सेट पर वरुण धवन और अहान शेट्टी समेत बाकी टीम को लड्डू खिला रहे हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कैप्शन में लिखा, “बॉर्डर 2 का शूट खत्म हो गया। फिल्म में शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों जी का किरदार निभाने का मौका मिला।” इस वीडियो पर वरुण ने कमेंट कर लिखा, “पाजी एक शॉट बाकी है, अनुराग बोल रहे हैं।”

कौन थे शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों?
निर्मलजीत सिंह सेखों भारतीय वायु सेना के एक बहादुर पायलट और शूरवीर योद्धा थे, जिन्हें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उनकी वीरता और सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। वह भारतीय वायुसेना के एकमात्र ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें यह सर्वोच्च सैन्य सम्मान प्राप्त हुआ है।

कब रिलीज होगी बॉर्डर 2?
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म बॉर्डर 2 अगले साल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं। बात करें अन्य कलाकारों की तो फिल्म में रश्मिका मंदाना, सोनम बाजवा और मौनी रॉय जैसी हीरोइन भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com