महावतार नरसिम्हा ने सैयारा का छीना सिंहासन, गुरुवार को कमाई में निकली आगे

सैयारा जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार से दौड़ रही थी, उसे देखकर ये बिल्कुल भी नहीं लगा था कि इस फिल्म का कोई बंटाधार कर भी सकता है। हालांकि, होम्बले फिल्म की एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ये कर दिखाया है।

इस फिल्म का बज पहले भले ही इतना अधिक नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे जिसने भी इस माइथोलॉजिकल मूवी को देखा इसकी तारीफ ही की। वर्ड ऑफ माउथ का ‘महावतार नरसिम्हा’ को बहुत फायदा हुआ, क्योंकि धीमी शुरुआत के बाद फाइनली 7वें दिन ये फिल्म सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ने में सफल रही है। गुरुवार की कमाई में ये फिल्म सैयारा से कितनी आगे निकली है, देखें फिल्म के अर्ली आंकड़े:

महावतार नरसिम्हा ने किया ‘सैयारा’ का संहार
विष्णु भगवान के चौथे अवतार की कहानी को देखने के लिए थिएटर में भर-भरकर दर्शक आ रहे हैं। मूवी को ओरिजिनल लैंग्वेज तेलुगु के अलावा हिंदी, मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया था। तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में तो फिल्म कुछ खास असर नहीं छोड़ पाई, लेकिन हिंदी में फिल्म का सिक्का इस कदर चला कि सैयारा को भी मूवी ने गुरुवार को मात दे दी।

सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, महावतार नरसिम्हा ने गुरुवार यानी कि 7वें दिन सिंगल डे में बॉक्स ऑफिस पर टोटल 7.50 करोड़ तक का कलेक्शन किया है, जबकि इसके सामने सैयारा सिर्फ 6.50 करोड़ ही कमा पाई है। महावतार नरसिम्हा ने सैयारा से गुरुवार को 1.50 करोड़ की ज्यादा कमाई की है।

इंडिया में ‘महावतार नरसिम्हा’ की कितनी हुई कमाई?
महावतार नरसिम्हा की हिंदी भाषा में अब तक 32.4 करोड़ के आसपास कमाई हुई है। वहीं तेलुगु में फिल्म ने टोटल 10.57 करोड़ तक कलेक्शन पहुंचा है। इसके अलावा कन्नड़ भाषा में 78 लाख, तमिल में 38 लाख और मलयालम भाषा में 12 लाख तक का कलेक्शन किया है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन टोटल 44.25 करोड़ तक पहुंचा है। वहीं वर्ल्डवाइड भी मूवी की कमाई 44 करोड़ तक ही पहुंची है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सैयारा को सिंगल डे कलेक्शन में पीछे छोड़ने के बाद यही रफ्तार धड़क 2 और सन ऑफ सरदार की रिलीज के बाद बना पाती है या नहीं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com