सन ऑफ सरदार 2 का आ गया पहले दिन का रिजल्ट, हुई बल्ले-बल्ले या निकली हेकड़ी?

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ एक बार पोस्टपोन होने के बाद आखिरकार थिएटर में लग ही गई। सैयारा के बॉक्स ऑफिस तूफान से बचने के लिए इस फिल्म ने 1 अगस्त को सिनेमाघरों में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ से टक्कर ली।

जस्सी बनकर सभी को ‘ओ पाजी कदी हस वी लिया करो’ कहने वाले अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार-2’ ने पहले दिन दर्शकों को थिएटर में हंसाया या फिर उनका भेजा फ्राई किया, इसका बॉक्स ऑफिस पर रिजल्ट सामने आ चुका है। इस कॉमेडी फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ से कमाई की, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स:

सन ऑफ सरदार 2 का इतने करोड़ से खुला खाता
सन ऑफ सरदार 2 सीक्वल है और फिल्म का पहला पार्ट सफल भी हुआ था, ऐसे में मूवी से यही उम्मीद जताई जा रही थी कि बॉक्स ऑफिस पर ये धमाल मचा देगी और तकरीबन 10 से 12 करोड़ से अपना खाता खोलेगी। ऐसा भी माना जा रहा था कि इस फिल्म के आने से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की स्पीड स्लो हो जाए। हालांकि, अब ‘सन ऑफ सरदार-2’ ने फैंस की इन सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी स्लो शुरुआत मिली है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सन ऑफ सरदार 2 ने रिलीज के पहले दिन महज 6.75 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर कमाए हैं। हालांकि, ये फिल्म के अर्ली आंकड़े हैं और हो सकता है कि इसमें सुबह तक थोड़ा बदलाव हो।

हार कर भी कैसे जीत गए ‘सरदार जी’?
सन ऑफ सरदार 2 की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी हुई हो, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सैयारा की नींव हिलाने में सफल रही है। इस फिल्म ने क्लैश हुई फिल्म ‘धड़क-2’ को तो कमाई में पीछे छोड़ा ही, लेकिन अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा के कलेक्शन में भी ‘सन ऑफ सरदार-2’ की रिलीज के बाद थोड़ी गिरावट आई है।

मोहित सूरी की फिल्म शुक्रवार को सिर्फ 4.25 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। 100 करोड़ के बजट में बनी अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 ने अगर वीकेंड पर रफ्तार पकड़ ली, तो ये सैयारा का खेल खत्म कर सकती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com