होटल में देह व्यापार; आठ महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार

देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने श्रीनिवास हाेटल में छापा मारा। पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड करते हुए आठ महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

पकड़ी गई महिलाएं दिल्ली, पंजाब समेत अन्य जगहों की है। पुलिस ने इस मामलें में मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, शुक्रवार को मानव तस्कर विरोधी सेल को रुड़की के श्रीनिवास होटल में देह व्यापार के धंधे की सूचना मिली। इस पर टीम ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के साथ होटल पर छापा मारा। छापे के दौरान होटल में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने सभी के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
टीम ने होटल के कमरों की तलाशी ली तो आठ महिलाएं और पांच युवकों को हिरासत में लिया गया। होटल में हिरासत में लेने के बाद पुलिस इन सभी को थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से राजा उर्फ रांझा निवासी पाड़ली गुज्जर रुड़की, हैदर अली निवासी पूर्वी अंबर तालाब रुड़की, सिद्वांत निवासी ग्राम पोड़ोवाली बालावाली कोतवाली लक्सर, रविकांत निवासी ग्राम लखनौता थाना झबरेड़ा, लक्की निवासी असद रोड माॅडल टॉऊन, पानीपत हरियाणा और आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। ये महिलाएं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उप्र के लखनऊ की रहने वाली है। पुलिस इन सभी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है।

कई राज्यों से लाकर रुड़की में सप्लाई करते थे लड़कियां
कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार में मुख्य आरोपी राजा एक अन्य आरोपी निक्की, कल्लू और दीपक के साथ काफी समय से गिरोह बनाकर हरियाणा, आसाम, उत्तरप्रदेश, दिल्ली व अन्य प्रदेशों से लडकियों को लाकर रुड़की के कई होटलों में सप्लाई करते थे। आरोपी करीब छह साल से देह व्यापार का धंधा चला रहे थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com