यूक्रेनी ड्रोन ने रूस में मचाई तबाही, तेल डिपो पर हमले के बाद लगी भीषण आग

रूस और यूक्रेन के बीच करीब साढ़े तीन साल से युद्ध जारी है। इस बीच यूक्रेन ने रविवार को रूस पर एक बड़ा हमला किया। यूक्रेन द्वारा रूस के काला सागर स्थित रिसॉर्ट सोची के पास एक तेल डिपो पर शनिवार को ड्रोन से हमला बोला। इस हमले के बाद एक भीषण आग लग गई। रूसी अधिकारियों के अनुसार, दोनों देशों के बीच यह हमला हुआ।

दरअसल, शनिवार रात को यूक्रेन की ओर से ड्रोन दागे गए। एक गिराए गए ड्रोन के मलबे के ईंधन टैंक से टकराने के बाद डिपो में भीषण आग लग गई। क्रास्नोडार क्षेत्र के गवर्नर वेनामिन कोंद्रायेव ने इस संबंध में बताया कि आग लगने के बाद राहत और बचाव का कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।

सोची हवाई अड्डे पर रोकी गई उड़ाने
बता दें कि इस हमले के बाद लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो में तेल डिपो के ऊपर धुएं के विशाल गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं।

इस बीच रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा सोची हवाई अड्डे पर उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी हैं। वही, वोरोनिश क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य यूक्रेनी ड्रोन हमले में चार लोग घायल हो गए।

रूस के रक्षामंत्रालय ने किया नया दावा
गौरतलब है कि रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से एक नया दावा किया गया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा ने रविवार रात तक रूस और काला सागर के ऊपर 93 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।

रूस ने भी यूक्रेन पर किए हमले
जानकारी दें कि रूस ने भी यूक्रेन पर हमला किया है। दक्षिणी यूक्रेन में राज्य आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, माइकोलाइव शहर के एक रिहायशी इलाके में रूसी मिसाइल हमला हुआ, जिसमें सात लोग घायल हो गए।

इस बीच यूक्रेन की वायुसेना का बयान भी सामने आया है। रूसी वायुसेना की ओर से कहा गया कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 76 ड्रोन और सात मिसाइलें दागीं। इसने कहा कि 60 ड्रोन और एक मिसाइल को रोक दिया गया, लेकिन 16 अन्य और छह मिसाइलों ने आठ स्थानों पर लक्ष्य को निशाना बनाया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com