पिछले कुछ वक्त से बीएसएनएल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक के बाद एक नए और धमाकेदार प्लान पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने 5 महीने वाला जबरदस्त प्लान पेश किया था जिसमें यूजर्स को न सिर्फ रोजाना 2GB डेटा सस्ते में मिल रहा था, बल्कि 160 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ कई अन्य बेनिफिट्स भी मिल रहे थे। इसी बीच, अब कंपनी ने अब एक नए 365 दिन वाले सस्ते प्रीपेड प्लान की घोषणा कर दी है। इस धमाकेदार प्लान की कीमत 1999 रुपये है, जिसमें कंपनी भर-भर के डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई अन्य फायदे भी दे रही है। आइए इस धमाकेदार प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
BSNL का 1999 रुपये वाला प्लान
दरअसल, हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक्स पर पोस्ट करके इस नए प्लान की जानकारी दी है और बताया है कि अब आप सिर्फ ₹1999 में 1 साल की वैलिडिटी के साथ 600 जीबी डेटा ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि प्लान में आपको 600 जीबी डेटा के 1 साल की पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेगा। इसके साथ ही आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है, यानी आप जितना चाहें कॉल पर बात कर सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी इस प्लान के साथ रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी दे रही है, यानी अगर आपको एसएमएस भेजना पसंद है तो यह प्लान आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। देखा जाए तो इस प्लान के साथ 1 साल तक रिचार्ज कराने की टेंशन बिल्कुल खत्म हो जाती है और वो भी इतनी कम कीमत में आपको इतने सारे फायदे भी मिल रहे हैं।
जियो-Airtel के पास भी नहीं है इतना सस्ता प्लान
सबसे पहले जियो के सालाना प्लान्स की बात करें तो पहले प्लान की शुरुआती कीमत 3599 रुपये है जबकि दूसरा प्लान 3999 रुपये का है जिसमें आपको 365 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 2.5 जीबी डेटा मिलता है। दूसरी तरफ एयरटेल के 1 साल वाले प्लान की कीमत भी 3599 रुपये है जिसमें आपको रोजाना सिर्फ 2GB डेटा मिल रहा है। हालांकि बीएसएनएल बिना किसी डेली लिमिट के 600GB डेटा दे रहा है जो इसे ज्यादा खास बना देता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features