NSDL आईपीओ मिला या नहीं, कैसे करें पता और क्या है तरीका; देखें स्टेप्स

NSDL आईपीओ का निवेशक प्राइमरी मार्केट में आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसका सब्सक्रिप्शन 30 जुलाई से को खुलकर 1 अगस्त को बंद हो गया। इसे सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यानी 1 अगस्त को 41 गुना सब्सक्रिप्शन के लिए आवेदन मिले। ये कुल मिलाकर 1,44,03,92,004 आवेदन होते हैं।

आज 5 अगस्त को इसकी अलॉटमेंट डेट है। आइए जानते हैं कि आपको इसकी अलॉटमेंट (NSDL IPO Allotment Status) मिली या नहीं। किसी भी आईपीओ की अलॉटमेंट Registrar की वेबसाइट और एक्सचेंज की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।

Registrar की वेबसाइट से कैसे करें पता
आप किसी भी आईपीओ का Registrar जिस एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाला है, वहां से पता कर सकते हैं।

NSDL आईपीओ का Registrar Mufg Intime India Private limited है। आइए जानते हैं कि इसकी वेबसाइट से कैसे पता कर सकते हैं।

कैसे करें चेक?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको Mufg Intime India Private की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब यहां Investor Services के Public Issue पर क्लिक करें।

स्टेप 3- फिर आपके सामने कई ऑप्शन दिए जाएंगे।

स्टेप 4- सबसे पहले आपको Select Company पर कंपनी का नाम फिर नीचे दिए ऑप्शन Pan, App No इत्यादि में से एक चुनना होगा।

स्टेप 5- अब यहां चुनने गए विकल्प नंबर दर्ज करें।

स्टेप 6- अंत में आपको Submit पर क्लिक करना होगा। यहां आपको स्क्रीन पर स्टेटस शो हो जाएगा।

BSE पर अलॉटमेंट कैसे करें चेक?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर आप भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स

फॉलो करने होंगे।

स्टेप 1- सबसे पहले आपको बीएसई एप्लीकेशन चेक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2- इसके बाद यहां आपको इश्यू टाइप Equity चुना होगा।

स्टेप 3- फिर यहां इश्यू नेम पर कंपनी का नाम चुना होगा।

स्टेप 4- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करना होगा।

स्टेप 5- फिर I am not a rabot पर क्लिक कर, सर्च पर टेप करें।

Nse पर कैसे करें चेक?
स्टेप 1- इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर NSE Application Check सर्च करना होगा।

स्टेप 2- यहां आपको Equity & SME IPO पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- फिर कंपनी का नाम सिलेक्ट करें। इसके बाद पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।

स्टेप 4- लास्ट में सबमिट पर क्लिक करें। जिसके बाद स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com