OTT पर कब और कहां देखें वेडनेसडे का सीजन 2, जानिए भारत में इसकी रिलीज डेट

साल 2022 में आए पहले सीजन की अपार लोकप्रियता के बाद, पॉपुलर सीरीज वेडनेसडे (Wednesday Season 2) का दूसरा सीजन बहुत जल्द आने वाला है। अल्फ्रेड गफ और माइल्स मिलर द्वारा रचित वेडनेसडे 2 में जेना ओर्टेगा (Jenna Ortega) अपनी पसंदीदा भूमिका में नजर आएंगी। कब आएगी वेडनेसडे का सीजन 2? वेडनेसडे 2 के प्रीमियर की घोषणा के बाद से ही प्रशंसक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे। इस सुपरनेचुरल सीरीज के अमेरिका के अलावा भारत में भी बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कि वेडनेसडे सीजन 2 किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और इसे भारत में कहां देख सकते हैं? जुलाई में आया था ट्रेलर ‘वेडनसडे: सीजन 2’ का आधिकारिक ट्रेलर 9 जुलाई, 2025 को जारी किया गया था। इसमें जेना ओर्टेगा के किरदार, वेडनसडे एडम्स, की एक झलक दिखाई गई है, जो नेवरमोर अकादमी में क्राइम सीन पर लौट आई है। इस ट्रेलर ने नए सीजन को लेकर वेडनसडे के फैंस के बीच हलचल मचा दी है। अबकी बार क्या होगी कहानी? चार्ल्स एडम्स के किरदार वेडनेसडे की कहानी एडम्स पर आधारित है। नेवरमोर अकादमी में वापसी के साथ वेडनेसडे एडम्स की दुनिया और भी डार्क होने वाली है। ये सफर और भी रोमांचक होगा क्योंकि उसके रास्ते में नई मुश्किलें, मजबूत विरोधी आएंगे जिससे रिश्ते और जटिल हो जाएंगे। इस बार वेडनेसडे की मानसिक क्षमताएं कमजोर हो जाती हैं, जिससे उसके लिए मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं। नेवरमोर में, उसे अनसुलझे पारिवारिक झगड़ों, अनपेक्षित मेहमानों और एक डरावने नए हेडमास्टर का सामना करना पड़ेगा। एक दिलचस्प दृश्य में उसे अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी टायलर से मानसिक अस्पताल में मिलने जाते हुए दिखाया गया है, जिससे पता चलता है कि वह अभी भी अपने अतीत से परेशान है। दो पार्ट में किया जाएगा रिलीज वेडनेसडे 2 का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 6 अगस्त को होगा। पहला शो दो इंस्टालमेंट में आएगा। 6 अगस्त को सीजन 2 का पहला पार्ट रिलीज होगा जिसमें 1 से 4 तक के एपिसोड होंगे। इसके बाद दूसरा पार्ट 3 सितंबर को रिलीज होगा जिसमें एपिसोड 5 से 8 दिखाए जाएंगे।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com